Republic Tv: बड़ी ख़बर अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी(Republic Tv) से आ रही है। जहां चैनल के सीईओ (CEO) हर्ष भंडारी ने 8 साल की लंबी पारी के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक उनका इस्तीफ़ा तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: NBDA: NBDA में नई नियुक्तियां, रजत शर्मा, कली पुरी, अनुराधा प्रसाद को मिली कौन सी जिम्मेदारी ?

ईमेल में यह भी बताया गया कि भंडारी पिछले हफ़्ते से ही गार्डनिंग लीव पर थे और सभी कर्मचारियों को रिपोर्टिंग व बिज़नेस बातचीत में आवश्यक बदलाव करने को कहा गया है। ईमेल में नेटवर्क के आचार संहिता का ज़िक्र करते हुए यह भी कहा गया कि व्यक्तिगत या पेशेवर आचरण में किसी भी प्रकार का उल्लंघन होने पर तुरंत एचआर को सूचित किया जा सकता है।
भंडारी का यह कदम ऐसे समय आया है जब रिपब्लिक टीवी अपने स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव कर रहा है। हाल के महीनों में नेटवर्क ने सेल्स ऑपरेशंस को बेहतर बनाने के लिए थर्ड-पार्टी पार्टनर्स को शामिल किया है। साथ ही, लीगल और ह्यूमन रिसोर्सेज विभागों में भी अहम फेरबदल किए गए हैं।
मीडिया इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले भंडारी, रिपब्लिक से पहले इंडिया टुडे टेलीविज़न और टाइम्स नेटवर्क से जुड़े रहे। फरवरी 2022 में उन्हें ग्रुप सीओओ बनाया गया था, जहां वे राष्ट्रीय प्रसारण संचालन और नेटवर्क के विस्तार योजनाओं की ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे।
ग़ौरतलब है कि उनसे पहले 2017 में विकास खंचंदानी रिपब्लिक टीवी के सीईओ थे। उनके बाद दिवंगत भास्कर दास ने तीन साल से अधिक समय तक ग्रुप प्रेसिडेंट और चीफ़ स्ट्रैटेजी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। खबर लिखे जाने तक हर्ष भंडारी की ओर से इस इस्तीफ़े पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।

