Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के सेक्टर-16सी गौर सिटी 2 स्थित व्हाइट ऑर्किड सोसायटी (White Orchid Society) के मार्किट के बाहर बिल्डर द्वारा फिर से दीवार खड़ा किया जा रहा है। इसको लेकर सोसायटी के निवासियों ने आरोप लगाया है बिल्डर फिर से अवैध निर्माण कर रहा।
ये भी पढ़ेंः Noida के 4 बिल्डरों से फ्लैट या ऑफिस स्पेस लेने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
सोसाइटी के निवासियों ने कहा कि पिछले महीने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने निवासियों की शिकायत पर सोसाइटी मार्किट में अवैध तरीके से लगाए गए कियोस्क और दुकानों को हटवा दिया था। अब एक बार फिर से बिल्डर द्वारा मार्किट के कॉमन एरिया में पक्की दीवार का निर्माण किया जा रहा है। निवासियों का कहना है कि सोसाइटी के बाहर का खाली एरिया स्वीकृत मानचित्र में पार्किंग की जगह दर्शाया गया है, लेकिन बिल्डर अब वहां तीन फ़ीट की दीवार खड़ी कर रहा।