FasTag

FasTag का नया नियम पढ़िए नहीं तो दोगुना हर्जाना भरिए

Trending
Spread the love

FasTag के इस नियम को जान लें, नहीं तो देना होगा दोगुना हर्जाना

Fastag New Rules: फास्‍टैग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि फास्‍टैग (FasTag) से जुड़ा नया नियम आ गया है, आप भी पढ़ लीजिए नहीं तो छोटी सी गलती की वजह से आपको दोगुना हर्जाना भी भरना पड सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI के अनुसार आने वाली एजेंसी NHMCL ने फॉस्‍टैग को लेकर नए नियम अधिसूचित किए हैं। इस नियम के मुताबिक अगर आपके पास फास्‍टैग है और आपने इसे अपने वाहने के शीशे पर नहीं लगाया है, तो जल्दी लगवा लें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये भी पढ़ेंः Maharashtra:एकनाथ शिंदे सरकार की अनूठी पहल..महाराष्ट्र में आई लाडला भाई योजना

Pic Social media

नए नियम के मुताबिक अगर आप हाथ में फास्टैग (Fastag) लेकर टोल कटवाने की कोशिश करेंगे तो आपको फास्‍टैग होते हुए भी दोगुना टोल भरना पड़ेगा। इस नियम को लेकर सख्ती इसलिए हो रही है क्योंकि एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड हाईवे पर कुछ यूजर शीशे पर फास्‍टैग न लगाकर टोल देने से बचने की कोशिश करते हैं।

आपको बता दें कि प्रयागराज बाईपास, अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे (Amritsar–Jamnagar Expressway) और कुछ दूसरे ग्रीनफील्ड राजमार्गों पर कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोगों ने टोल देने से बचने के लिए फास्‍टैग को विंडशील्ड पर न लगाकर अपनी जेब में रखा था। एक्‍सप्रेसवे पर टोल तभी काटा जाता है जब कोई वाहन राजमार्ग से बाहर निकलता है। एंट्री से एग्जिट तक चले किलोमीटर के अनुसार से ही टोल काटा जाता है। कुछ लोग एंट्री पॉइंट से बिना फास्‍टैग दिखाए ही आ जाते हैं और टोल पर जेब में रखा फास्‍टैग दिखाकर भुगतान करने से बचने की कोशिश करते हैं।

तो दोगुना भरना होगा टोल

एनएचएमसीएल द्वारा इस विषय में जारी सकुर्लर में कहा गया है कि अगर कोई वाहन फास्टैग लेन में इंट्री करता है और उसके विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगा है, तो टोल ऑपरेटर या टोल संग्रह एजेंसियां लागू शुल्क के दोगुने के बराबर उपयोगकर्ता शुल्क वसूलेंगी. टोल संग्रहकर्ता जुर्माने के प्रावधान सहित इस जानकारी को सार्वजनिक जानकारी के लिए प्लाजा पर प्रदर्शित करें। आपको बता दें कि इस संदेश के साथ ही टोल संग्रहकर्ताओं (Toll collectors) को यह भी निर्देश दिया गया है कि जब भी दोगुना शुल्क फास्‍टैग विंडशील्‍ड पर न होने के कारण से वसूला जाए तो वाहनों के स्पष्ट वाहन पंजीकरण संख्या के साथ सीसीटीवी फुटेज को भी सेव किया जाए।

ये भी पढ़ेंः Liquor home Delivery: घर डिलीवर होगी बीयर-व्हिस्की..वो भी एक कॉल पर

विंडशील्‍ड पर ही लगाएं फास्टैग

आपको बता दें कि वाहन के आगे वाले शीशे पर पर फास्‍टैग लगाने से टोल पर आते ही यह रीड हो जाता है और टोल टैक्स कट जाता है। इससे पीछे खड़ी गाड़ियों को भी इंतजार नहीं करना पड़ता है और वो भी आसानी से आगे बढ़ जाती हैं। विंडशील्ड पर ऐसी जगह फास्‍टैग लगाना चाहिए, जहां से कैमरा आसानी से इसे स्कैन कर सके।