Noida News: नोएडा में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या (Murder) का खौफनाक सच पढ़ लीजिये। नोएडा में बीते शुक्रवार को दिन दहाड़े एयर इंडिया (Air India) के क्रू मेंबर की कार में गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस (Police) ने 2 बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शूटर धीरज मान और मन्नू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कपिल कल्लू ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए परवेश मान के सगे भाई की हत्या कराई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida वेस्ट के गौरव चंदेल हत्याकांड पर 3 साल बाद बड़ा खुलासा
नोएडा में बीते शुक्रवार को दिन दहाड़े एयर इंडिया के क्रू मेंबर (Air India Crew Member) की कार में गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक सूरजमान दिल्ली के गैंगस्टर परवेश मान का भाई था। वह जिम से लौट रहा था। उसी दौरान उस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी थी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने शूटर धीरज मान और मन्नू को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस (Police) ने बताया कि परवेश मान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है। परवेश मान और कपिल कल्लू में लंबे समय से गैंगवार चल रहा है। कपिल कल्लू गोगी गैंग से जुड़ा है। परवेश मान पर आरोप है कि उसने कपिल कल्लू के पिता को मारा था।
कपिल कल्लू ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इससे पहले परवेश मान के चचेरे भाई को मारा था। अब परवेश मान के सगे भाई सूरजमान की हत्या की वारदात को उसी के शूटरों ने अंजाम दिया है।
फिलहाल जेल में बंद है कपिल कल्लू
सूरजमान गैंगवार के डर से दिल्ली से नोएडा शिफ्ट (Delhi to Noida shift) हो गया था। उसे लग रहा था नोएडा ज्यादा सेफ है। मगर सालों से चले आ रहे गैंगवार ने सूरजमान को भी अपनी चपेट में ले लिया। नोएडा के पॉश इलाके में सूरजमान पर 5 राउंड गोली चलाने के बाद बदमाश फरार हो गए थे।
इस वारदात में सूरजमान की मौके पर ही मौत हो गई थी। आस-पास मौजूद लोगों ने वारदात की सूचना थाना सेक्टर 39 पुलिस को दी। सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 मार्केट में अंजाम दी गई थी।
आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गई 4 टीमें
डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र (Harish Chandra) ने बताया कि वारदात के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई गई थीं। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।