बड़ी ख़बर नोएडा के दो स्कूलों से सामने आ रही है। पहली ख़बर ये कि नोएडा के सेक्टर 56 में चलाए जाने वाले उत्तराखंड स्कूल ने प्राधिकरण के सामने सरेंडर कर दिया है। ख़बर है कि स्कूल पूरे बकाए का 30 फीसदी भुगतान करने को तैयार है। कल शाम Anspa के नेतृत्व में उत्तराखंड पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट और पैरेंट्स के बीच अग्रसेन भवन में मीटिंग हुई। इस बीच बड़ी ख़बर ये भी है कि ANSPA की पहल के बाद स्कूल ने बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज़ शुरू करवा दी है।
मैनेजमेंट ने गुरुवार तक का समय मांगा है। साथ ही 30 फीसदी भुगतान करने का वादा भी किया है। इससे पैरेंट्स को बड़ी राहत मिली है।
ANSPA के महासिचव के अरुणाचलम ने कहा है कि ये पैरेंट्स और ऑल नोएडा स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के साथ उन 1500 बच्चों की जीत है जिनका भविष्य खतरे में मंडरा रहा था।
वहीं सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी शशिभूषण साह का कहना है कि माननीय अदालत के फ़ैसले का पालन सभी स्कूलों को करना चाहिए। ताकि पैरेंट्स और बच्चों के सामने ये Example सेट हो सके।
वहीं दूसरी बड़ी ख़बर नोएडा एक्सटेंशन के सेंट जेवियर्स स्कूल से सामने आ रही है। ख़बर है कि स्कूल मैनेजमेंट कोरोना काल में ली गई 15% फीस वापस करने को तैयार हो गया है। मैनेजमेंट ने पैरेंट्स से अपील की है वो जल्दी से फॉर्म भरकर स्कूल में सबमिट करें ताकि रिफंड की प्रक्रिया शुरू की जा सके। ये सारी कवायद ANSPA की मदद से ही संभव हो पाया है। ANSPA ने ही शिक्षा विभाग के सामने उन स्कूलों पर कार्रवाई की मांग की थी जिन्होंने फीस वापस देने में ढिलाई की। जिसके बाद नोएडा के डीएम ने उन सभी स्कूलों पर एक-एक लाख़ का जुर्माना लगाया जिन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले की अवमानना की।