दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश को लेकर IMD की भविष्यवाणी पढ़ लीजिए

Trending उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Weather News: उत्तर भारत में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। इसी बीच राहत भरी खबर भी सामने आ रही है। बता दें कि दिल्ली- NCR (Delhi- NCR) समेत कई राज्यों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। आपको बता दें कि मॉनसून के आगमन के बाद से ही देश के कई राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां (Pre-Monsoon Activities) देखने को मिलने लगी हैं। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कुछ हिस्सों में अभी लू चलेगी लेकिन यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Aadhar Card Update: इस तारीख के बाद नहीं होगा फ्री में आधार अपडेट

Pic Social Media


जानिए दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम

बात करें राजधानी दिल्ली (Delhi) के मौसम की तो दिल्ली में इन भयंकर गर्मी पड़ रही है। लेकिन, आज से 7 जून तक दिल्ली में गरज-चमक और आंधी के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान तेज हवाओं का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

कैसा रहेगा देश का मौसम

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आज पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, सिक्किम, असम और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
इसके साथ ही बिहार में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश संभव है। वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू की स्थिति संभव है।

ये भी पढ़ेंः आपकी EMI कम होगी या बढ़ेगी..RBI ले सकता है बड़ा फैसला

जानिए मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अगले 2 दिनों में मध्य अरब सागर, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके साथ ही दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तट के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
इसके अलावा मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बन गया है। उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर एक और चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। गुजरात पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।