नोएडा में सभी अंडरपास को लेकर बड़ी और ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में सभी अंडरपास को लेकर बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के सभी 19 अंडरपास में जल्द ही सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) से लैस किए जाएंगे। कैमरे लग जाने से जहां अंडरपास (Underpass) में सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। वहीं जाम लगने पर पुलिस को तुरंत जानकारी हो सकेगी। इससे जल्द जाम खुलने पर लोगों को राहत मिलेगी।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में जमकर चले लात-घूंसे

Pic Social media

अंडरपास (Underpass) में कैमरे लगवाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को पत्र लिखा है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से कैमरे लगने की प्रक्रिया पर काम शुरू हो सकता है। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर लगभग 10 अंडरपास हैं जिनमें सेक्टर-96, 127, 98, 108, 135, 137, 145, 147, 150 और एक्सपोमार्ट अंडरपास है। इनके अलावा शहर के आंतरिक हिस्से में 9 अंडरपास बने हैं जिनमें सेक्टर-3 रजनीगंधा, 18, 37, 94, 71, 60, सिटी सेंटर, एनटीपीसी व बहलोलपुर अंडरपास शामिल हैं। अभी इनमें से एक भी अंडरपास में कैमरे नहीं लगे हुए हैं, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित सभी अंडरपास में कैमरे लगे होने बेहद जरूरी हैं।

कैमरे लगवाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखा है। पत्र में यह कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद इनको आईएसटीएमएस सर्वर से भी जोड़ा जाएगा जिससे कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर रखी जा सके।

सिग्नेचर ब्रिज पर कैमरे से होगी निगरानी

पर्थला सिग्नेचर ब्रिज और उसके नीचे भी लगभग 10 कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही एफएनजी पर छिजारसी, बहलोलपुर और अन्य कुछ स्थान पर कैमरे लगने हैं। सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल के सामने भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की कवायद चल रही है। ट्रैफिक पुलिस के इस प्रस्ताव पर प्राधिकरण एक निजी एजेंसी से सर्वे भी करा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: आधा दर्जन सोसायटी में पावर कट से हड़कंप

अंधेरा होगा खत्म

ट्रैफिक पुलिस ने सभी अंडरपास का सर्वे कर लिया है। सर्वे में सामने आया कि एक भी अंडरपास में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नही है। पर्याप्त बिजली न होने के कारण कोई भी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में सभी 19 अंडरपास में बेहतर लाइटिंग सिस्टम की आवश्यकता है। प्राधिकरण को लिखे पत्र में सभी अंडरपास में बिजली की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कहा है।

2500 और लगाएं जाएंगे कैमरे

आने वाले समय में सेफ सिटी के तहत भी शहर के बाजार, स्कूल और अन्य लगभग 550 स्थानों पर 2500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं। ये कैमरे किसी भी शख्स के चेहरे को आसानी से कैद कर सकेने में सक्षम होंगे। ऐसे में वारदात कर बदमाशों के लिए छिपना आसान नहीं होगा। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही सेफ सिटी परियोजना के लिए कैमरे लगाने को टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

कैमरों से होती है शहर की निगरानी

शहर के आंतरिक हिस्सों की सड़कों पर इस समय लगभग 1084 कैमरे लगे हुए हैं। इनके साथ ही नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर भी लगभग 177 कैमरे लगे हुए हैं। एमपी टू एलिवेटेड रोड (Elevated Road) सहित कुछ और स्थानों पर कैमरों से निगरानी हो रही है। ऐसे में इस समय 1250 से अधिक कैमरों से शहर की निगरानी हो रही है। इन सभी कैमरों को सेक्टर-94 में बने कमांड कंट्रोल सेंटर से कनेक्ट किया गया है। इस सेंटर में 24 घंटे पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद रहकर शहर के अलग-अलग हिस्सों पर नजर रखते हैं।