Rajasthan

Rajasthan में रहने वाले प्रवासियों का भी बनेगा राशन कार्ड, CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: सीएम भजन लाल का तोहफा, प्रवासियों को भी मिलेगा राशन कार्ड

Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajanlal Sharma Sarkar) प्रवासी लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। राजस्थान में आकर दूसरे राज्यों से काम करने वाले श्रमिकों को अब राशन कार्ड (Ration Card) बनाने की सुविधा का लाभ दिया जाएगा। राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार ने ऐलान किया है कि अब प्रवासी श्रमिकों के लिए भी राशन कार्ड बनाए जाएंगे। श्रमिकों के राशन कार्ड बनने के बाद राजस्थान की सरकार की तरफ से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी। खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा (Sumit Godara) ने विधानसभा में इसको लेकर घोषणा किया है।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी ने UCC लागू होने की तारीख बता दी

Pic Social Media

राजस्थान में अब प्रवासी श्रमिकों को भी मिलेगा राशन

राजस्थान में दूसरे राज्यों के कई श्रमिक सालों में मजबूरी का काम कर रहे हैं। दूसरे राज्य के होने की वजह से उन्हें राजस्थान की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है लेकिन भजनलाल सरकार ने इसको लेकर उन्हें बड़ी राहत दी है। अब इन प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड बनेंगे। इसके बाद इन्हें भी राजस्थान सरकार की तरफ से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने जानकारी दी कि इसके लिए प्रवासी श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रवासी श्रमिक ईमित्र कियोस्क जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

ये भी पढे़ंः Rajasthan के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान..1 लाख युवाओं को नौकरी देगी सरकार

Pic Social Media

ई-श्रम पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

राजस्थान में विधानसभा में मंत्री गोदारा ने इसको लेकर कहा कि हाई कोर्ट (High Court) और केंद्र सरकार के निर्देशों पर राजस्थान के ई-श्रम पोर्टल पर सभी प्रवासी श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर वह अपने परिवार के ई-श्रम कार्ड के साथ आधार को लेकर ईमित्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेगें। इसके बाद ही उन्हें नया राशन कार्ड मिलेगा। इसलिए उन्होंने सभी श्रमिकों को कहा कि राशन कार्ड बनवाने से पहले ई मित्र से अपना ई-श्रम कार्ड जरुर अपडेट करवा लें।