Rapid Metro: नोएडा से गुरुग्राम पहुंचने में नहीं लगेगा समय…पढ़िए अच्छी खबर
Rapid Metro: नोएडा-गुरुग्राम रैपिड मेट्रो को लेकर अच्छी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आज के समय में मेट्रो ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (Metro Transportation System) का अहम हिस्सा बन चुका है। बिना मेट्रो के हम और आप अपने सफर की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। समय के साथ-साथ मेट्रो भी यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। बता दें, अब जल्द ही रैपिड मेट्रो (Rapid Metro) से एनसीआर आने जाने वाले यात्री अपने सफर को और भी आसानी से पूरा कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद से नोएडा (Noida) और दिल्ली तक रैपिड मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। आइए विस्तार से जानते हैं ये रैपिड मेट्रो कहां से कहां तक चलेगी और कहां होंगे इसके स्टेशन।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली..आश्रम पर फिर जाम लगने वाला है!
जानिए कहां कहां चलेगी रैपिड मेट्रो
एक खबर के अनुसार रैपिड मेट्रो (Rapid Metro) को बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) , सराय काले खां, गुरुग्राम खां तक चलाने की तैयारी है। फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) मास्टर प्लान-2041 में इसका ब्लूप्रिंट रखेगा। जिसमें रैपिड मेट्रो की पूरी जानकारी होगी। ऐसे में फरीदाबाद से नोएडा, गुरुग्राम हर दिन आने जाने वाले यात्रियों को भविष्य में काफी आसानी होगी।
फरीदाबाद से कैसे सफर करते हैं लोग
नोएडा (Noida) और गुरुग्राम (Gurgaon) में कई बड़ी कंपनियां स्थित हैं, ऐसे में इन सभी कंपनियों में काम करने वाले लाखों लोग ऐसे हैं जो दिल्ली के अलावा दूसरे शहरों से आते हैं। आपको बता दें कि, फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने के कोई मेट्रो उपलब्ध नहीं है, यात्री रोड के माध्यम से ही यहां आते जाते हैं। दूसरी तरफ फरीदाबाद से नोएडा आने के लिए भी कोई सीधी मेट्रो मौजूद नहीं है। इसलिए पहले यात्री दिल्ली आते हैं, फिर यहां से नोएडा के लिए मेट्रो बदलते हैं या फिर डायरेक्ट कैब या बस से आते हैं।
रैपिड मेट्रो के आने से बचेगा समय
रैपिड मेट्रो शुरू होने से एनसीआर के लोगों को आने जाने में आसानी होगी तो वहीं जाम की समस्या भी कम हो जाएगी। साथ ही उनके पैसे भी बचेंगे। यही नहीं डायरेक्ट मेट्रो मिल जाने से यात्री ज्यादा से ज्यादा ट्रैवल कर सकेंगे। वहीं जो महिलाएं दूरी को लेकर परेशान रहती हैं उन्हें भी सफर करने में आसानी होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कहां कहां बनेंगे स्टेशन
रैपिड मेट्रो के स्टेशन कहां- कहां बनाए जाएंगे, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, बल्लभगढ़ स्टेशन , जेवर एयरपोर्ट स्टेशन , सराय काले खां स्टेशन, इफको चौक स्टेशन , साहूपुरा स्टेशन , बाटा चौक स्टेशन बनाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट की ज़मीन पर घर बनाने वालों को होगी मुश्किल!
रैपिड मेट्रो और दिल्ली मेट्रो में अंतर जान लीजिए
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो और रैपिड मेट्रो दोनों अलग-अलग है और दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर स्पीड का है। जैसे- दिल्ली-NCR ने चलने वाली मेट्रो की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है, वहीं रैपिड मेट्रो की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है। आपको बता दें, साल 2023 में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर में देश की पहली रैपिड रेल पटरी पर चलना शुरू की थी।