नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Big Boss OTT2: बिग बॉस ओटीटी 2 जो कि लोगों के मनपसंदीदा सीजंस में से एक हो गया है। दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था कि इस बार का विनर कौन होगा? लेकिन राव साहब यानी कि एल्विश यादव के होते मजाल है कि ट्रॉफी किसी और के हांथ लग जाए और ऐसा ही हुआ एल्विश ही Big Boss OTT 2 के विनर हैं। प्राइस के अलावा एल्विश को 25 लाख रुपए भी मिले हैं। वहीं, अभिषेक मल्हन यानी कि फुकरा इंसान फर्स्ट रनर अप रहें और तीसरे नंबर पर मनीषा रानी रहीं।
एल्विश ने सीजन को बनाया सुपर डुपर हिट और रच डाला इतिहास
एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर बनकर इतिहास रच दिया है। बिग बॉस के 16 – 17 साल के इतिहास में शायद ही ऐसा पहली बार हुआ होगा, जब किसी वाइल्ड कार्ड ने शो जीता हो, लेकिन एल्विश ने ये कमाल भी कर दिखाया।
सलमान ख़ान का कहना था कि – एल्विश जीता तो इतिहास बनेगा
Big Boss OTT 2 के ग्रैंड फिनाले में खुद Salman Khan ने कहा कि यदि इस बार Elvish Yadav जीत गए तो इतिहास बन जाएगा। वहीं, एल्विश भी डटे रहे और उन्होंने सलमान खान की कही गई बातों को सच में बदल दिया। एल्विश यादव ने इस शो के जरिए दिखाया कि कैसे गेम प्लान और बेहतर स्ट्रेटजी प्लान करके विनर बना जा सकता है।
दोनों ही यू ट्यूबर में थी कड़ी टक्कर
वोटों सहित फैन फॉलोइंग के मामले में अभिषेक और एल्विश के बीच कांटे की टक्कर देखी गई है। ग्रैंड फिनाले पर 15 मिनट के लिए लाइव वोटिंग खोली गई, जहां टॉप 2 फाइनलिस्ट यानी कि एल्विश और अभिषेक के लिए वोटिंग की गई। सलमान खान ने बताया कि दोनों के ही बीच में कड़ा मुकाबला था और वोटों के लिए कड़ी टक्कर देखी गई।
एल्विश के जीतने की खुशी में ट्विटर में हुआ – सिस्टम टाइट
एल्विश के विनर बनते ही ट्विटर पर धूम मच गई, परिवार से लेकर के फैंस तक के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बिग बॉस OTT 2 के ये थे कंटेस्टेंटेंटस
ये शो 17 जून को शुरू हुआ था, शो में एल्विश, अभिषेक, मनीषा के अलावा पूजा भट्ट, जद हदीद, जिया शंकर, साइरस ब्रोचा, बेबिका ध्रुवे, अविनाश सचदेव, आकांक्षा पुरी, फलक नाज, पलक पुरसवानी और आलिया सिद्धिकी थीं। एल्विश यादव की वाइल्ड कार्ड एंट्री थी। वहीं सभी के सोच से परे था कि एक वाइल्ड कार्ड में एंट्री करने वाला इतिहास बदल के रख देगा।
READ: bigg-boss-ott-2-grand-finale-on-august-14-monday-prize-money-finalists-watch-Khabrimedia-latest bollywood news-Latest Entertainment news