रणवीर के न्यूड फोटोशूट का सच क्या है?

TV
Spread the love

लोग इसकी बहुत चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि यह नंगा हो गया। लेकिन यह नंगा ही इसलिए हुआ, क्योंकि तब लोग इसकी बहुत चर्चा करेंगे।

लोग यदि केवल इतना करें कि नंगों की चर्चा बंद कर दें, तो ये नंगे होना बंद कर देंगे। ये नंगे होते हैं, हम चटखारे लेते हैं। निंदा/आलोचना/समर्थन/बचाव करने लगते हैं। इससे इनका नंगा होना सार्थक हो जाता है।

इसीलिए ये मीडिया और पीआर एजेंसियों को पैसे खिलाकर अपने नंगे होने की चर्चा कराते हैं, उसपर रिपोर्ट, स्टोरी, डिबेट करवाते हैं। चार लोगों के पैनल में दो लोगों से समर्थन कराते हैं, दो लोगों से विरोध कराते हैं। और आप इन नंगों के जाल में फंस जाते हैं।

इसी तरह, देश की जनता भ्रष्टाचारियों/अपराधियों/बाहुबलियों/धनबलियों के आगे-पीछे घूमना बंद करके केवल मुंह फेर लेना शुरू कर दे, तो समाज से भ्रष्टाचारियों/अपराधियों/बाहुबलियों/धनबलियों का अपने आप सफाया हो जाएगा।

आप इनके आगे-पीछे घूमते हैं, फूल-मालाएं पहनाते हैं, चादर ओढ़ाते हैं, दाँत चियारते हैं, लार टपकाते हैं, वोट देते हैं, तभी ये एक दिन आपके माननीय बन जाते हैं। देश का हर ईमानदार नागरिक केवल अपने नैतिक बल से इन भ्रष्टाचारियों/अपराधियों/बाहुबलियों/धनबलियों का मुकाबला कर सकता है और उन्हें परास्त कर सकता है।

कल एक आधुनिक, पढ़ी-लिखी, सभ्य परिवार की दिखने वाली नवयुवती टाइट जींस-टीशर्ट में सड़क पर बारिश में कार और बाइक सवारों को रोक-रोक कर ग्राहक ढूँढ़ रही थी और अंत में एक बाइक पर दो सवारों के बीच बैठकर चली गयी।

एक दिन अगर यही नवयुवती किसी ढंग के नेता को खुश कर देगी, तो उसे सांसद, विधायक का टिकट मिल जाएगा और फिर उसके बारे में कोई भी ऐसी-वैसी बात करना उसपर निजी हमला माना जाएगा, उसकी प्राइवेसी का उल्लंघन माना जाएगा और ऐसा बोलने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई का मजबूत आधार बन जाएगा।

लेकिन यहां भी वही बात है। जब देश के अधिकांश लोगों ने अपनी आत्मा बेच दी, तो किसी का अपना जिस्म बेचना और किसी का उसके जिस्म को खरीदना कौन-सी बड़ी बात है?

यह सब कुछ जो हो रहा है, उसके लिए हमारी यदि अकेले-अकेले नहीं, तो सामूहिक ज़िम्मेदारी अवश्य तय की जा सकती है। एक समाज के रूप में हम सभी लगभग फेल होते जा रहे हैं। दिल पर हाथ रखिए और ज़रा सोचकर देखिए। धन्यवाद।

वरिष्ठ पत्रकार अभिरंजन कुमार के फेसबुक वॉल से साभार

Read:- abhiranjan kumar, Facebook, khabrimedia, ranveer singh, bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *