Ramoji Rao Passed Away: रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और ETV नेटवर्क के प्रमुख रामोजी राव का निधन

Trending TV
Spread the love

Ramoji Rao Passed Away: रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और ETV नेटवर्क के प्रमुख रामोजी राव का निधन हो गया है। आपको बता दें कि रामोजी राव (Ramoji Rao) 87 साल के थे और कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने शनिवार तड़के 3.45 बजे अंतिम सांस ली। रामोजी राव का हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल (Star Hospital) में इलाज चल रहा था। उनकी लगातार खराब हो रही तबियत के बाद 5 जून को एडमिट कराया गया था। बता दें कि रामोजी राव ह्रदय संबंधी बीमारी से परेशान थे, उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी।
ये भी पढ़ेंः AIIMS Vacancy: बिना लिखित परीक्षा के एम्स में नौकरी..67000 है सैलरी
रामोजी राव के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि रामोजी राव के निधन से बहुत दुखी हूं, वह दूरदर्शी थे जो भारतीय मीडिया में क्रांति लाए। उनके योगदान ने पत्रकारिता (Journalism) और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके अथक प्रयासों के ही कारण से उन्होंने मीडिया और इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इनोवेशन और एक्सीलेंस को लेकर नए मानक तय किए।

पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि रामोजी राव में भारत के विकास को लेकर बहुत जज्बा था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे मिलने और उनसे बात करने के कई मौके मिले। इस मुश्किल समय में उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

ये भी पढ़ेंः Income Tax बचाने के ये हैं बेस्ट ऑप्शन..आप भी पढ़िए

रामोजी राव के निधन पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक जताते हुए कहा कि रामोजी राव के निधन से बहुत दुखी हूं। रामोजी राव तेलुगू मीडिया के दिग्गज थे, जिन्होंने मीडिया, फिल्मों और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्रई पर अमिट छाप छोड़ी। उनका निधन मीडिया और फिल्म जगत के लिए भारी क्षति है। मेरी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ है।

रावजी के निधन पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शोक जताते हुए कहा कि रामोजी राव के निधन से मन बहुत दुखी है। तेलुगू मीडिया और पत्रकारिता में उनका योगदान सराहनीय है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।

जानिए कौन थे रामोजी राव

आपको बता दें कि रामोजी राव एक सफल उद्यमी, फिल्म निर्माता और मीडिया टायकून थे। तेलुगू मीडिया में उनके योगदान के लिए उन्हें देशभर में जाना जाता है। उनका पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था। 16 नवंबर 1936 को एक मध्यवर्गीय परिवार में रोमोजी राव का जन्म हुआ था।

पद्मविभूषण से सम्मानित रामोजी राव ने हैदराबाद में रामोजी ग्रुप की स्थापना की थी। इस ग्रुप में दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क और फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल हैं। रामोजी के दूसरे बिजनेस वेंचर्स में मार्गदर्शी चिटफंड, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कालंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया पिकल्स और मयूरी फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स हैं।