22 जनवरी 2024.वो ख़ास दिन जिसका हर सनातनी दशकों से इंतज़ार कर रहा था। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस ख़ास मौके पर और ज्यादा ख़ास बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) के निवासियों ने बेहद ख़ास आयोजन करने जा रहे हैं जिसकी रूपरेखा कुछ इस तरह है।
आदरणीय सनातनी बंधुओं🙏
जय श्री राम
जैसा आप सबको विदित है कि आगामी 22 जनवरी 2024 को हमारे प्रभु श्रीराम अपने श्रीधाम में प्राणप्रतिष्ठा की प्रक्रिया द्वारा विराजमान होंगे ।
इस दिन की प्रतीक्षा पिछले 500 से अधिक वर्षों से हमारी लगभग 15 पीढ़ियों ने की है ।
यह हम सबके लिए विलक्षण एवं गौरवान्वित अवसर होगा।
हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है जो इस पल के साक्षी बनेंगे एवं प्रभु श्रीराम को दिव्य मंदिर में विराजमान होता देखेंगे।।
इसी कार्यक्रम के क्रम में :
1.) अक्षत स्वागत : 31 दिसम्बर, 2023 को प्रातः अयोध्या से आये हुए पूजित अक्षत अपनी सोसाइटी में आएंगे।
हम सब मिलकर इन पूजित अक्षत का स्वागत करते हुए कलश के साथ पूरी सोसाइटी में प्रभात फेरी निकालेंगे ।।
स्थान – संघ स्थल से प्रारंभ
समय- प्रातः 10 बजे
2.) अक्षत वितरण : 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक आपके सहयोग से अपनी सोसाइटी के प्रत्येक सनातनी के घर अयोध्या से पूजित अक्षत पहुँचाने का कार्य करेंगे।।
3.) चित्रकला प्रतियोगिता: 14 जनवरी, 2023 (रविवार) , को सांस्कृतिक चित्रकला प्रतियोगिता (15 वर्ष तक आयु के बच्चे) का आयोजन ।।
विषय – प्रभु श्रीराम एवं उनकी जीवनी , प्रत्येक बच्चे के लिए उपहार एवं सर्टिफिकेट ।।
स्थान – पोडियम, ध्वजारोहण स्थल के पास, समय – प्रातः 11 बजे से
यह शुभ अवसर हम सभी के जीवन का सबसे बड़ा उत्सव है,
आओ इस दिवस को हम सभी हर्षोल्लास के साथ एक उत्सव की तरह मनाएं ।
आप सभी से निवेदन है कि पूजित अक्षत सभी अपने मस्तक पर अवश्य लगाएं एवं 22 जनवरी सायं को अपने अपने घरों एवं मंदिर में कम से कम 5 दीप जलाएं और घर को दीवाली की तरह सजाएं🙏
निवेदक : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महादेव शाखा, इकोविलेज-1, ग्रेटर नोएडा
जय श्री राम🚩🚩