Raksha Bandhan

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर CM योगी का UP की बहनों को बड़ा तोहफा

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

यूपी की बहनों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया Raksha Bandhan का तोहफा

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि रक्षा बंधन पर्व पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने जाने वाली बहनों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने 17 से 22 अगस्त तक गोरखपुर परिक्षेत्र सहित पूरे प्रदेश भर में सभी रूटों पर पर्याप्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बहनों को 19 और 20 अगस्त को योगी सरकार (Yogi Sarkar) की तरफ से निश्शुल्क यात्रा का गिफ्ट भी मिलेगा। इसको लेकर शासन ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः UP: CM Yogi के दरबार में पहुंची पीड़िता का दर्द..कहा एयर होस्टेस के नाम पर मुझसे 5 लाख ठगे

Pic Social media

शासन के मुताबिक अधिकारी लंबी दूरी ही नहीं लोकल रूटों (Local Routes) पर भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को कोई समस्या न हो। शासन ने 17 से 22 अगस्त तक सभी रूटों पर निर्बाध बस संचालन को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

चालकों-परिचालकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि

इस दौरान लगातार कार्य करने वाले और ज्यादा से ज्यादा किमी चलने वाले चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि अधिकारी अनुबंधित बसों का भी संचालन सुनिश्चित कराएं। प्रोत्साहन अवधि में योजना की पात्रता के लिए सेवा का लोडफैक्टर 64 प्रतिशत से अधिक होने पर ही संबंधित चालक / परिचालक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: बारिश की वजह से कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

यूपी की योगी सरकार गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली और प्रयागराज रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई चलाने के निर्देश दिए हैं। लोकल रूटों पर पहले से चल रहीं बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे। सभी बसें निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए ही चलाई जाएंगी।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व की तैयारियों और महिला यात्रियों को दी जाने वाली फ्री यात्रा सुविधा को लेकर मुख्यालय लखनऊ का दिशा-निर्देश मिला है। प्रयास किया जाएगा कि रक्षा बंधन पर्व के दौरान 17 से 22 अगस्त तक यात्रियों को कोई समस्या न हो।