Rajasthan: Youth will get 10 lakh employment opportunities in the next 5 years- CM Bhajanlal

Rajasthan: अगले 5 साल में युवाओं को मिलेंगे 10 लाख रोजगार के अवसर- CM Bhajanlal

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान की राज्यधानी जयपुर (Jaipur) में आयोजित अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा (All India Haryana Gaur Brahmin Mahasabha) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने राज्य में युवाओं के रोजगार (Employment) को लेकर बड़ा दावा किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने रविवार (Sunday) को कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध करवा रही है और प्रदेश में अगले पांच साल में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के 10 लाख अवसर सृजित होंगे।

PIC Social Media

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM Bhajanlal का जापान-कोरिया का दौरा रहा सफल, जानिए क्या कहा? 

सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) ने कहा कि कौशल विकास के लिए राज्य कौशल नीति बनाकर दो साल में लगभग 1.5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और ‘अटल इनोवेशन स्टूडियो’ (Atal Innovation Studio) की स्थापना से राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) ने कहा कि राज्य सरकार पांच साल में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के 10 लाख अवसर उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि मजबूत एवं समृद्ध समाज की नींव शिक्षा पर टिकी है इसलिए राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए भरपूर अवसर उपलब्ध करवा रही है। सीएम भजनलाल ने कहा कि होनहार प्रतिभाएं अपनी मेहनत और लगन से समाज एवं देश का नाम रोशन करती हैं, ऐसे लोगों का सम्मान करने से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है और अन्य लोग भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। 

PIC Social Media

ये भी पढ़ेंः Rising Rajasthan: साउथ कोरिया-जापान के सफल दौरे के बाद अब राजस्थान सरकार करेगी ये काम! 

सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) आगे कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए यह आवश्यक है कि हम जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर जरूरतमंद लोगों की मदद करें और उन्हें आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारे की भावना और सर्व समाज को साथ लेकर चलने से ही विकसित राजस्थान का संकल्प साकार किया जा सकता है।