Rajasthan: सबका श्रम, सबकी सहभागिता से बनेगा जल स्वावलंबन पखवाड़ा जन आंदोलन: CM शर्मा
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तालाबों और नदियों को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) प्रदेश के तालाबों और नदियों को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम बढ़ाया है। इस बार विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) और गंगादशमी (Gangadashami) एक ही दिन है। इस अवसर पर पांच जून को राज्य में जल स्वावलंबन पखवाड़े का शुभारंभ होगा, जो 20 जून तक चलेगा। इस दौरान जलस्रोतों की मरम्मत और उनमें पानी आने के रास्तों की सफाई कराई जाएगी, जिससे बरसात के दौरान इनमें ज्यादा से ज्यादा पानी इकट्ठा हो सके। इससे हर गांव जोड़ा जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि सबका श्रम-सबकी सहभागिता से यह अभियान जन आंदोलन बनेगा।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भ्रष्टाचार के खिलाफ भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, परिवहन विभाग के कई अधिकारी सस्पेंड
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने जल स्वावलंबन संबंधी गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसमें जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं सरकारी संस्थाओं में दान करने और रेलवे स्टेशनों आदि पर जल सेवा एवं पक्षियों के परिंडे लगाने वालों का सम्मान किया जाएगा।
पूजन के साथ निकाली जाएगी कलश यात्रा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने आगे कहा कि 5 जून को गंगादशमी और विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी गांव और शहरों में जलस्रोतों, नदियों, जल धाराओं एवं तालाबों पर पूजन, कलश यात्रा, जागरूकता व स्वच्छता अभियान सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जल संग्रहण संरचनाओं का लोकार्पण और नई संरचनाओं का शुभारंभ भी होगा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की 10 नई जलग्रहण परियोजनाओं का शुभारंभ भी होगा।
भामाशाह-प्रवासियों का सहयोग
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के अन्तर्गत भामाशाहों, प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग और कॉरपोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी निधि (सीएसआर) के तहत रिचार्ज-जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। सीएम शर्मा ने जल स्वावलंबन पखवाड़े में पेयजल स्रोतों की सफाई मरम्मत, जल बचत के लिए जागरूकता अभियान सहित दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन कराने, अस्पतालों सहित सरकारी संस्थाओं में सफाई व सीएसआर के जरिए जन भागीदारी बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

11 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान एवं हरियालो राजस्थान मिशन के अन्तर्गत प्रदेश में इस वर्ष 11 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, इसकी तैयारियां शुरू की जाएंगी।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: हर गरीब परिवार को मिलेगा पक्का घर, भजनलाल सरकार की नई योजना, जानें आवेदन प्रक्रिया
ग्राम पंचायत स्तर तक होगा योग
बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस वर्ष के योग दिवस (Yoga Day) के आयोजन को प्रदेश की संस्कृति और धरोहर से जोड़ने के लिए सभी संभाग व जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लॉक, ग्राम पंचायत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में भी इसका आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए।