Rajasthan: राजस्थान के अब गांवों तक जाएगी रोडवेज, चलेंगीं 365 नई बसें
Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ग्रामीण इलाकों से शहर के बीच बेहतर कनेक्टविटी प्रदान करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajanlal Sharma Sarkar) ने 365 नई बसें चलाने की योजना बनाई है। राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की तरफ से ग्रामीण लोक परिवहन सेवा के तहत बसें अब गांव-गांव तक पहुंचेगी। इसके लिए प्रबंधन की तैयारी हो रही है। प्रदेश में जरूरत के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों पर बसें सचालित की जाएगी। नई 365 बसों का संचालन होना है। ग्रामीण लोक परिवहन सेवा के तहत प्राइवेट ऑपरेटर बसों को चलाएंगे। बसों को ट्रेक करने के लिए जीपीएस भी लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan के गर्वनर हरिभाऊ बागडे दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले पहुंचे

आपको बता दें कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर रोडवेज का संचालन को बचाया जा रहा है, अब ग्रामीण क्षेत्र के मार्ग और स्टेट हाइवे पर ग्रामीण लोक परिवहन सेवा की बसें चलाई जाएंगी। रोडवेज प्रबंधन ने नए रूट तय कर लिए हैं और टेंडर भी जार कर दिए है। मार्च के पहले सप्ताह में सभी प्रकिया पूरी कर ली जाएगी और ग्रामीण मार्गों पर बसें संचालित करने की योजना है। रैवेन्यू शेयरिंग मॉडल के आधार पर बसों को संचालित किया जाएगा।
ग्रामीण यात्रियों को होगा फायदा
ग्रामीण मार्ग पर बसों के संचालन से बसें ग्राम पंचायत मुख्यालयों तक जाएंगी। ऐसे में ग्रामीणों को ग्रामीण लोक परिवहन सेवा की सुविधा घर के पास तक मिलने लगेगी। वहीं वर्तमान में रोडवेज की बहुत कम बसें ग्रामीण मार्गों पर जाती हैं। रोडवेज के नए प्लान में ज्यादातर ऐसी ग्राम पंचायतें शामिल की गई है, जहां पर रोडवेज बसों का संचालन पहली बार होगा। साथ ही रोडवेज की तरह ही यात्रियों को मिलने वाली रियायतें और सुविधाएं भी मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: विकास भी-विरासत भी अवधारणा के साथ प्रदेश में तेजी से हो रहा है विकास कार्य : CM भजनलाल
बाड़मेर-उदयपुर को मिली सबसे ज्यादा बसें
राजस्थान के डिपो में बाड़मेर और उदयपुर दोनों डिपो के जरिए से 16-16 बसों का संचालन रूरल रूट पर होगा। वहीं सबसे कम 2 बसें आबूरोड़ डिपो को मिलेगी। रोडवेज के 48 डिपो से बसों के संचालन की योजना है। इसमें कई मार्ग ऐसे हैं भी जिनकी दूरी 20 किमी या उससे भी कम है। वहां पर भी बसें चलाई जाएगी।
22 सीटर होंगी नई बसें
राजस्थान के ग्रामीण मार्गों पर संचालित होने वाली 22 सीटर डीलक्स बसें होंगी। बसों का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल 2020 के बाद का होना आवश्यक है। साथ ही वाहन बीएस-6 स्टैंडर्ड का होना चाहिए। बसों का संचालन हरदिन कम से कम एक और अधिकतम 10 ट्रिप करने होंगे। मार्ग 20 किमी से कम होने पर 8 और 250 से अधिक की दूरी के रूट पर एक ट्रिप का संचालन किया जाएगा।