Rajasthan: Thousands of youth will get jobs in Japan, CM Bhajanlal's agreement with this company

Rajasthan: जापान में मिलेगी हजारों युवाओं को नौकरी, CM Bhajanlal का इस कंपनी से करार…

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित ‘मुख्यमंत्री रोजगार महोत्सव’ के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य के युवाओं के सपने पूरे होंगे और अगले पांच साल में कुल 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। 

इस दौरान उन्होंने 10,376 करोड़ रूपए के कई विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। भजनलाल शर्मा ने आठ हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की आठ करोड़ जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: PM Modi के Birthday पर CM Bhajanlal की सौगात, जानिए किसे मिलेगा लाभ  

भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीते दिनों मुझे साउथ कोरिया और जापान जाने का मौका मिला उद्योगपतियों से मिला। वे सब कह रहे हैं कि भारत दुनिया के सर्वशक्तिशाली देशों में शुमार हो रहा है। 5 साल में 15 हजार युवाओं को जापान में नौकरी मिलेगी। हमने जापानी कंपनी के साथ करार किया है। 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए, विकसित राजस्थान बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे हर काम में जनमानस का प्रतिबिंब दिखता है और इससे हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास भी होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 10 हजार करोड़ रूपए से अधिक के कामों का शिलान्यास और लोकार्पण विकसित राजस्थान के लक्ष्य को हासिल करने के सफर में शानदार कदम है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: अगले 5 साल में युवाओं को मिलेंगे 10 लाख रोजगार के अवसर- CM Bhajanlal

भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हमें उनके दूरदर्शी संकल्पों और कड़ी मेहनत से प्रेरणा लेनी चाहिए और साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश और राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए भरपूर कोशिश करनी चाहिए।

भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने लगभग 41 हजार नियुक्तियां प्रदान की हैं जिसमें से आज 8,032 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं। यह हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है।