Rajasthan

Rajasthan: बारिश की वजह से कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan के CM भजनलाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Rajasthan News: राजस्थान में तेज बरसात से हालात खराब होते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान (Rajasthan) में बरसात के कारण से अलग-अलग घटनाओं में लगभग 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। राजस्था (Rajasthan) में हो रही तेज बारिश को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही राजधानी जयपुर (Jaipur) समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान में हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत

Pic Social media

तेज बारिश को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सीएम ऑफिस में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। सीएम भजन लाल ने अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव और त्वरित राहत पहुंचाने और बचाव-राहत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने आगे कहा कि बचाव और राहत कार्य को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे साथ ही जलभराव क्षेत्रों का दौरा कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में पानी, बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं की शीघ्र बहाली के निर्देश दिए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इन जिलों में हुई स्कूल हुए बंद

बारिश के कारण जयपुर समेत राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा जिलों के जिलाधिकारियों ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि राजस्थान में जयपुर समेत पांच जिलों अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा में भारी बारिश हुई। करौली और हिंडौन में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। राजधानी जयपुर में दिनभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। इसके साथ ही जयपुर में आज भी सुबह से लगातार कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है।

ये भी पढे़ंः CM Dhami का अफसरों को निर्देश..राज्य की दो नदियों को चिन्हित कर पुनर्जीवित करने का करें काम

5 युवक पानी में बहे

राजस्थान में हो रही तेज बारिश के बीच, जयपुर में पिकनिक मनाने पहुंचे 5 युवक कानोता बांध में बह गए। पुलिस सहायक उपायुक्त मुकेश चौधरी ने जानकारी दी कि 6 युवक कानोता बांध के पास पिकनिक मनाने आए थे। सभी नहाने के लिए पानी में उतरे और उनमें से पांच पानी में बह गए। जबकि एक युवक बच गया।