पहले ही दिन 90 प्रकरणों का मौके पर हुआ निस्तारण
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कि पहल पर प्रदेश भर से शहरी सेवा शिविरों का शुभारम्भ किया गया है। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा भी इस कडी में 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर 2025 तक यह शिविर आयोजित किये जायेगे। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को एक ही स्थान पर त्वरित और पारदर्शी समाधान उपलब्ध कराना है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: PM मोदी के जन्मदिन पर CM भजनलाल का सादगी भरा अंदाज, रेहड़ी पर चाय बनाकर आमजन को पिलाई
शिविरों में नागरिकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और सेवाओं का लाभ भी आमजन तक सरल और सुगम तरीके से पहुँचाया जाएगा।
नगरीय समस्याओं का हाथों हाथ हो रहा निस्तारण —
आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने बताया कि शिविर के पहले ही दिन ही कुल 157 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमे से 90 प्रकरणों का निस्तारण मण्डल द्वारा मौके पर किया गया । इसके साथ ही शेष प्रकरणों का निस्तारण भी जल्द से जल्द करने के लिए कार्यवाही शुरू की जा चुकी है ।
मुख्य शिविर स्थल इस प्रकार है :
• कार्यालय वृत्त, सेक्टर-05, प्रताप नगर, प्रताप प्लाज़ा के पास, टोंक रोड़, जयपुर
• कार्यालय वृत्त, सेक्टर-12, न्यू सांगानेर रोड, मानसरोवर, जयपुर
• कार्यालय वृत्त, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, जयपुर
• कार्यालय वृत्त, अलवर – बस स्टैण्ड के पास, मनु मार्ग, प्रताप नगर कॉलोनी, अलवर
• कार्यालय वृत्त, कोटा – सीएडी सर्किल, कोटा
• कार्यालय वृत्त, जोधपुर – राजस्थान पत्रिका ऑफिस के पास, सेक्टर-08, कुड़ी भगतासनी
• कार्यालय वृत्त, जोधपुर – सेक्टर-11, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर
• कार्यालय वृत्त, बीकानेर – सेक्टर-04, मुक्ता प्रसाद नगर, बीकानेर
• कार्यालय वृत्त, उदयपुर – सेक्टर-11, सलूम्बर सर्किल, हिरणमगरी, उदयपुर
• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, अजमेर – वैशाली नगर, अजमेर
• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, भरतपुर – रिको इंडस्ट्रियल एरिया, भरतपुर
• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, भिवाड़ी – चन्नी ट्रेड सेंटर, रिको इंडस्ट्रियल एरिया, भिवाड़ी
• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, भीलवाड़ा – सी 289-290, आर.के. कॉलोनी, भीलवाड़ा
• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, नागौर – डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलोनी, बालवा रोड, नागौर
• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, हनुमानगढ़ – 9/58-59, हनुमानगढ़
• कार्यालय आवासीय अभियन्ता, झुंझुनू – 2/3-4, पुरानी कॉलोनी, चुरू रोड, झुंझुनू
ये भी पढ़ें: Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा का बड़ा कदम, शेखावटी में 662 हवेलियों से बनेगा टूरिज्म हब
राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा शिविरों में आवासीय योजनाओं, भवन निर्माण अनुमति, लीज़ कन्वर्ज़न, नामान्तरण, बकाया निस्तारण सहित अन्य सेवाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।