Rajasthan राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और जयपुर के महेश नगर थाना की CI कविता शर्मा के बीच पेपर लीक मामले को लेकर हुई बहसबाजी ने तूल पकड़ लिया है। मंत्री जी जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में छात्र नेताओं के साथ पुलिस बल प्रयोग के कथित मामले में नाराज दिखे। किरोड़ीलाल मीणा की ओर से इस सिलसिले में वीडियो भी जारी हुआ है. यहां वे महेश नगर थाने की एक महिला अधिकारी के साथ नोंकझोंक करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरा मामला एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक के मामले में छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ बताया गया है. इसमें पुलिस के कथित बल प्रयोग और छात्र नेताओं की धर पकड़ को लेकर किरोड़ी लाल मीणा की ओर से नाराजगी जताई गई.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
किरोड़ी लाल मीणा और जयपुर पुलिस के बीच के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि यह ‘ पुलिस की गुंडागर्दी या राजकीय कार्य में बाधा ? बताइए मुख्यमंत्री जी.. किसके खिलाफ कार्रवाई होगी? क्योंकि गृह मंत्री भी आप हैं और विधानसभा क्षेत्र भी आपका ही है। कार्रवाई नहीं.. तो फिर मत कहिएगा कि जनता पर्ची सरकार क्यों कहती है।’
मंत्री और CI के बीच बहसबाजी
किरोड़ीलाल मीणा- अरे नीचे उतरो, नीचे आ जाओ…नीचे उतरो…
CI कविता शर्मा- आ रहे हैं सर…
किरोड़ीलाल मीणा- नीचे उतरो, रात को क्या बदमाशी करने… CI कविता शर्मा- आराम से बात कीजिए सर
किरोड़ीलाल मीणा- नीचे उतरो…नीचे
CI कविता शर्मा- क्या इश्यू है सर…
मंत्री के साथ वाला बोलता है- मंत्रीजी है किरोड़ीलाल जी…
CI कविता शर्मा- मेरे को पता है, पर मैं आ रही हूं।
साथ वाला बोलता है- नीचे आइए।
किरोड़ीलाल मीणा- फोटो लो इसका, जो रात को बदमाशी कर रही है।
CI कविता शर्मा- किसके साथ आई हूं सर मैं, मकान मालिक है मेरे साथ।
किरोड़ीलाल मीणा- हां ठीक है, होगा मकान मालिक।
CI कविता शर्मा- और सर, मैं बात करने के लिए ही आईं हूं…
किरोड़ीलाल मीणा- रात में काहे की बात करनी है।
CI कविता शर्मा- तो आप भी तो आए हैं, रात में।
किरोड़ीलाल मीणा- तुम काहे की बात करोगी रात को।
CI कविता शर्मा- सर, ऐसे क्यों गुस्सा कर रहे हैं।
किरोड़ीलाल मीणा- चुपचाप नीचे उतर जाओ।
CI कविता शर्मा- ऐसे क्यों गुस्सा कर रहे हैं आप।
किरोड़ीलाल मीणा- रात को किसी को मकान पर डिस्टर्ब करोगे???
महिला थानाधिकारी कविता शर्मा का तर्क
मैं ड्यूटी पर थी और अधिकारियों से मिले निर्देश के आधार पर विकास विधूड़ी से बात करने के लिए उनके घर पहुंची थी. इस दौरान उन्हें जब बाहर बुलाया गया, तो विधूड़ी ने दरवाजा बंद कर लिया और मंत्री जी को मौके पर बुला लिया. इस दौरान बहस के बीच मकान मालिक ने भी विकास को बाहर आने के लिए कहा था, लेकिन वह बाहर नहीं आया. : कविता शर्मा, थाना अधिकारी, महेश नगर
दरअसल, एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले के बाद परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को पाबंद करने के लिए मंगलवार देर रात को पुलिस उनके घरों पर पहुंची थी. पुलिस महावीर नगर निवासी एक छात्रा को अपने साथ वाहन में बैठाकर ले आई, जबकि अन्य छात्र के घर दबिश देने पहुंची. इस दौरान छात्र और उसके परिजन ने गेट नहीं खोला और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को जानकारी दी. देर रात मंत्री मीणा छात्र के घर पहुंच गए. घर में एक महिला पुलिस अधिकारी और परिजनों के बीच गेट खोलने की बात पर बहस जारी थी.
इस दौरान मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने महिला थानेदार को देर रात जबरन घर में घुसने का कारण पूछा और बहस की. वहीं, पुलिस वाहन में बैठी छात्रा को बिना परिजन के लाने पर नाराजगी जताई. महिला थानेदार और मंत्री मीणा के बीच कार्रवाई को लेकर तीखी नोक-झोंक का वीडियो अब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक और वायरल वीडियो में एक छात्र मंत्री मीणा को घर की खिड़की के अंदर से कहते नजर आ रहा है कि पुलिस ने उसके गेट के बाहर ताला लगा दिया. वहीं, आंदोलन कर रहे विकास विधूड़ी ने बताया कि पुलिस घर का गेट कूदकर अंदर घुसी और बाद में बाहर से ताला लगा दिया.
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का तर्क
किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया को बताया कि उन्हें युवाओं ने कॉल कर कहा कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है. रात में जबरन घर में घुसकर मारपीट कर रही है. ऐसे में वो उनकी पीड़ा सुनने के लिए मौके पर पहुंचे थे. पुलिस की इस कार्रवाई को किरोड़ी लाल मीणा ने गलत बताते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगे सुननी चाहिए.
बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा की है. इस मामले में अब तक एसओजी ने 50 ट्रेनी एसआई और 30 से ज्यादा अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरपीएससी के एक वर्तमान और पूर्व सदस्य की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं सरकार अब तक परीक्षा को रद्द करने को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकी है, जिसके कारण कई छात्र-छात्राएं आंदोलनरत हैं.