Rajasthan: इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। आलू, प्याज, लहसुन सहित सभी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए है। ऐसे में राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) आमजन को राहत देने के लिए रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाएगी। पूरे प्रदेश में फिलहाल प्याज खुदरा भाव में 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा हैं। सरकार इन्हें रियायती दर पर 35 रुपए प्रतिकिलो के भाव से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगी। फिलहाल, यह व्यवस्था राजस्थानी की जयपुर (Jaipur) के लिए की गई है। लेकिन आने वाले दिनों में इसका दायरा पूरे प्रदेश में बढ़ाया जाएगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा (Sumit Godara) ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार (State Government) आमजन को महंगाई से राहत देने के लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (Food and Civil Supplies Department- FCSD) की ओर से प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड (Price Stabilization Fund- PSF) योजना के तहत और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ (Indian National Consumer Federation- NCCF) के माध्यम से उपभोक्ताओं को महज 35 रुपए प्रति किलो की दर पर प्याज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ ही किसानों को भी उनकी उपज के अच्छे दाम मिले इस पर फोकस कर रही है। आगामी सीजन से NCCF के माध्यम से राजस्थान में भी प्याज की खरीद के प्रयास किए जा रहे हैं।
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक (Gautam Kumar Dak) ने कहा कि राज्य सरकार की सोच आमजन को महंगाई से राहत देने की है। अभी जयपुर में रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाने की शुरूआत की जा रही है। आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जरुरत के अनुसार वैन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। रियायती दर पर प्याज उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भ्रष्टाचार के खिलाफ CM Bhajanlal का बड़ा एक्शन, 12 अधिकारी और एक लेक्चरर बर्खास्त
NCCF के शाखा प्रबंधक ए. संदीप (A. Sandeep) ने बताया कि जयपुर शहर के 10 विभिन्न स्थानों पर ये प्याज वैन गुरुवार से उपलब्ध रहेंगी। ये सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होंगी। एक व्यक्ति अधिकतम 3 किलो प्याज खरीद सकता है।
इन जगहों पर मिलेगी सस्ती प्याज
- सीकर रोड़ वीकेआई (खेतान हॉस्पिटल एक नंबर बस स्टैंड)
- झोटवाड़ा (शालीमार सर्किल नेताजी की चक्की के पास)
- सांगानेर (पुलिस थाने के पास मालपुरा गेट)
- मध्यम मार्ग सिटी पार्क के पास मानसरोवर
- नेहरू सहकार भवन 22 गोदाम सर्किल
- शिप्रा पथ परमहंस मार्ग मानसरोवर
- जगतपुरा (रेलवे फाटक के पास)
- वैशाली नगर (आम्रपाली सर्किल)
- श्याम नगर मेट्रो स्टेशन
- उद्योग भवन