Rajasthan

Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 1 लाख लखपति दीदी का होगा सम्मान

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर 12 से 17 दिसम्बर तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) इसी महीने की 15 तारीख को एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर राज्य सरकार कई कार्यक्रम का आयोजन करेगी। जिसका लेकर तैयारियां जोरों पर है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) इन कार्यक्रमों की लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने इन कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफल आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय सुनिश्चित करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दें। सीएम (CM) ने कहा कि किसान, महिला, मजदूर तथा युवाओं का सशक्तीकरण राज्य सरकार का विजन है। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम, नई योजनाएं और नवाचार भी इन वर्गां के कल्याण के लिए समर्पित है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले भजनलाल सरकार ने लॉन्च की 9 नई नीतियां

Pic Social Media

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) सीएम ऑफिस में राज्य सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम शर्मा ने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार एक साल में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रख रही है। इसके साथ ही, राजस्थान सरकार की उपलब्धियों तथा आगामी कार्ययोजना की जानकारी भी दी जाएगी। ऐसे में इन कार्यक्रमों में सभी वर्गां की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

12 से 17 दिसम्बर तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने आगे कहा कि एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसम्बर तक राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लाभार्थियों और आम लोगों की सभी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग अपनी प्रत्येक गतिविधि के लिए जिम्मेदारी तय करे और उनकी लगातार समीक्षा भी करे, ताकि सभी कार्यक्रम सुनियोजित ढंग से आयोजित हो सके।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से की मुलाकात, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

रोजगार उत्सव से करीब 1 लाख 5 हजार युवा होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री शर्मा ने जानकारी दी कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा रोजगार उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। इसके तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र और नई भर्तियों की सौगात दी जाएगी। इससे करीब 1 लाख 5 हजार युवा लाभान्वित होंगे। सीएम ने संबधित विभागों को निर्देश दिए कि भर्तियो की विज्ञप्तियों में तेजी लाई जाए। उन्होंने इस दौरान दी जाने वाली नियुक्तियों की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की।

1 लाख लखपति दीदी का होगा सम्मान

सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं एवं श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन की दिशा में लगातार काम किए हैं। इसी के तहत राज्य सरकार द्वारा अपनी पहली वर्षगांठ पर एक लाख लखपति दीदी (Lakhpati Didi) का सम्मान किया जाएगा।

इसके साथ ही, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रूपये प्रति समूह रिवोल्विंग फंड का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण, महिला हैल्पलाइन ऐप का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी का सम्मान, राजसखी पोर्टल का शुभारंभ जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में महती भूमिका निभाएंगे। सीएम ने अधिकारियों को इन सभी कार्यक्रमों की सुनियोजित रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए।
सीएम शर्मा ने इस मौके पर आयोजित हो रहे रन फॉर विकसित राजस्थान, राज्यस्तरीय विकास प्रदर्शनी, किसान तथा महिला सम्मेलन, रोजगार उत्सव, विभिन्न लोकार्पण-शिलान्यास कार्यों सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की।
इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनन्द कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आलोक, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव आयोजना अभय कुमार,अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास मती श्रेया गुहा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।