Rajasthan

Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

राजनीति राजस्थान
Spread the love

जोधपुर हाउस में बिल्व का पौधा लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को नई दिल्ली के जोधपुर हाउस में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बिल्व का पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिल्व जैसे पौधे धार्मिक और औषधीय दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने चाहिए।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: CM भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत इस वर्ष दस करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अब तक साढ़े सात करोड़ से अधिक पौधरोपण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में हरियाली तीज के दिन ढाई करोड़ पौधे लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया है जो प्रदेशवासियों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan सरकार का बड़ा कदम, मॉडल स्कूल की टॉपर्स को भी मिलेगा पुरस्कार

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। पौधरोपण सिर्फ एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को हरित भविष्य देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरियालो राजस्थान अभियान को और अधिक गति देने का आह्वान किया।