Rajasthan: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है।
Rajasthan: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26’ (Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2025-26) के तहत इस साल 50 हजार बुजुर्गों को वातानुकूलित (AC) ट्रेनों के माध्यम से 13 विभिन्न तीर्थस्थलों की मुफ्त यात्रा (Free Tour) करवाने का ऐलान किया है। शुक्रवार को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से पहली ‘राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सीएम ने इस योजना की औपचारिक शुरुआत की। पढ़िए पूरी खबर…

रामेश्वरम और मदुरई की यात्रा से शुरूआत
‘राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ (Rajasthan Vahini Bharat Gaurav Tourist Train) के जरिए बुजुर्ग तीर्थयात्री रामेश्वरम और मदुरई जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे। सीएम शर्मा ने कहा कि यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी आध्यात्मिक इच्छाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, ‘वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनके अनुभव और मार्गदर्शन हमें प्रेरणा देते हैं। यह योजना उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।’

ये भी पढ़ेंः Jaipur: गंगा दशमी पर वंदे गंगा के जयकारों के साथ शुरू हुआ जल संरक्षण जन अभियान
हवाई यात्रा से पशुपतिनाथ दर्शन
आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस योजना के तहत 6 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को हवाई जहाज के जरिए नेपाल में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कराए गए हैं। इसके अलावा 50 हजार बुजुर्गों को 13 विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए एसी ट्रेनों की सुविधा दी जाएगी।
सनातन संस्कृति को बढ़ावा
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सनातन संस्कृति को नई ऊर्जा मिल रही है। 2014 के बाद से देश की समृद्ध विरासत को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। यह तीर्थ यात्रा योजना भी उसी दिशा में एक प्रयास है, जिससे बुजुर्गों को अपनी आध्यात्मिक यात्रा पूरी करने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: जयपुर को मिली तीसरी लेपर्ड सफारी, CM भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन
सरकार का लक्ष्य
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना के जरिए न केवल बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन का अवसर मिलेगा, बल्कि समाज में उनके योगदान को सम्मान देने का भी प्रयास किया जा रहा है।

