Rajasthan: Doubt on transfers of teachers, big statement of Education Minister Madan Dilawar, CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan: शिक्षकों के तबादलों पर संशय, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, CM Bhajanlal Sharma

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने शिक्षकों के तबादलों पर बड़ा बयान दिया है। बीकानेर दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के तबादलों को लेकर कहा कि फिलहाल इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) इस संबंध में निर्णय लेंगे। वही अंतिम होगा, दिलावर ने स्पष्ट किया।

तबादला सूची को लेकर मंत्री का बयान

दरअसल, हाल ही में शिक्षकों के तबादला सूची को लेकर शिक्षा विभाग ने यू-टर्न लिया था, जिससे सभी तबादला आदेश निरस्त कर दिए गए थे। इस संदर्भ में मंत्री दिलावर ने कहा, “कभी-कभी संशोधन की जरूरत पड़ती है। कभी आगे बढ़ना होता है, कभी पीछे हटना पड़ता है।” उन्होंने 3rd ग्रेड शिक्षकों के तबादलों को लेकर कहा कि फिलहाल इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) इस संबंध में निर्णय लेंगे, वही अंतिम होगा,” दिलावर ने स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने से शिक्षक उम्मीदें रखते हैं, परंतु यह कहना मुश्किल है कि यह बदलाव उन्हें फायदा पहुंचाएगा या नहीं।

ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: ‘90 हजार नौकरियों को एक साथ मंजूरी’, विदेश यात्रा से लौटने के बाद बोले- सीएम भजनलाल

शिक्षा विभाग ने तबादला आदेश किए थे निरस्त

हाल ही में, शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षकों की तबादला सूची जारी की थी, जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया। तबादला निरस्तीकरण का निर्णय तब लिया गया जब भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर तबादलों को रोकने की मांग की। इसके बाद शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने तबादले निरस्त करने के आदेश जारी किए।

ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, 5 दिन तक फ्री में सफर कर सकेंगे स्टूडेंट्स, जानिए पूरी जानकारी

आगे की राह मुख्यमंत्री तय करेंगे

अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) पर टिकी हैं, क्योंकि शिक्षकों के तबादले पर अंतिम निर्णय उनका ही होगा। शिक्षकों के बीच उम्मीदें और आशंकाएं दोनों बनी हुई हैं कि सरकार का यह निर्णय उनके पक्ष में होगा या नहीं।