Rajasthan के सभी सरकारी कॉलेज होंगे भगवा रंग में, सीएम भजनलाल ने दिए निर्देश
Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेश के सरकारी कॉलेजों को भगवा रंग (Saffron Colour) में रंगने का निर्देश दे दिए हैं। प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajanlal Sharma Sarkar) ने सरकारी कॉलेजों (Government Colleges) के मेन गेट और गैलरी को भगवा रंग में रंगा जाना अनिवार्य कर दिया है। कॉलेज के अंदर के शेष इलाके को रंगने में भी भगवा रंग को प्राथमिकता देने के लिए निर्देश में कहा गया है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का बड़ा हमला..कहा कांग्रेस में दम नहीं की वो 370 को वापस ले आए
राज्य कालेज शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ विजेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, कॉलेज शिक्षा के प्रमुख केंद्र है। भगवा रंग मेन गेट पर होने से शिक्षा का वातावरण बेहतर नजर आता है। इस रंग से छात्र-छात्राओं में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा इसी सोच के साथ कॉलेज के मेन गेट व गैलरी में भगवा रंग करवाने के निर्देश दिए गए हैं। अंदर हाल मे सफेद रंग होगा।
केसरिया रंग की साइकिल का हो रहा है वितरण
संयुक्त निदेशक डॉ विजेंद्र कुमार शर्मा (Dr. Vijendra Kumar Sharma) ने आगे बताया कि शुरूआती दौर में 20 प्रमुख कॉलेजों के लिए यह आदेश किया गया है। इसके बाद राजस्थान (Rajasthan) के सभी कॉलेजों में इस आदेश की पालना कराया जाएगा। वहीं प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ में पढ़ने वाली करीब आठ लाख छात्राओं को केसरिया रंग की साइकिल का वितरण किया जा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्राओं को केसरिया साइकिल वितरित किए जाने को लेकर कहा कि, केसरिया रंग शौर्य और वीरता का प्रतीक है। केसरिया रंग सूर्य देवता और अग्नि का प्रतिक भी है। इस वजह से छात्राओं को केसरिया साइकिलों का वितरण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Bhajanlal Sharma: राजस्थान की पहली वर्षगांठ पर सीएम भजनलाल की सौगातों की बौछार, कई बड़ी योजनाओं का ऐलान
आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) की पिछली सरकार ने छात्राओं को काले रंग की साइकिल वितरित की थी। लगभग दस ग्यारह महीने पहले सत्ता संभालने के बाद बीजेपी सरकार ने छात्राओं को केसरिया साइकिल देने का फैसला किया और अब इनका वितरण किया जा रहा है। इससे पहले वसुंधरा राजे के नेतृत्व में जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी तब भी छात्राओं को केसरिया रंग की साइकिल दी जाती थी।
जानिए किन किन कॉलेज में होगी भगवा पेंटिंग
अजमेर के SPC गवर्मेंट कॉलेज और SBRM गवर्मेंट कॉलेज, बांसवाड़ा संभाग में राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा और राजकीय महाविद्यालय प्रतापगढ़, बीकानेर के गवर्मेंट डूंगर कॉलेज और गवर्मेंट कॉलेज गंगानगर, MBR गवर्मेंट कॉलेज बालोतरा, भरतपुर में MSJ गवर्मेंट कॉलेज और SCRS गवर्मेंट कॉलेज सवाई माधोपुर, जोधपुर में गर्वमेंट कॉलेज जोधपुर, जयपुर संभाग में अलवर के BSR गवर्मेंट कॉलेज एवं कोटपुतली के LBS गवर्मेंट कॉलेज, कोटा संभाग में गवर्मेंट साइंस कॉलेज कोटा और गवर्मेंट कॉलेज बूंदी, पाली संभाग में गवर्मेंट बांगर कॉलेज पाली एवं गवर्मेंट कॉलेज जालोर, सीकर में एस के गवर्मेंट गर्ल्स कॉलेज सीकर, गवर्मेंट लोहिया कॉलेज चूरू, उदयपुर में गवर्मेंट मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर एवं एमपी गवर्मेंट कॉलेज चितौड़गढ़ का नाम शामिल है।