Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) (2 अक्टूबर) पर प्रदेश के करीब 21 हजार लोगों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister) ने राजस्थान के 21 हजार लोगों को आवासीय पट्टा सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राजस्थान की घुमंतू, अर्द्धघुमंतू, विमुक्त जातियां हमारी संस्कृति का जीवंत हिस्सा हैं, इन्होंने अंग्रेजों की यातनाएं सहकर देश को आजादी दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इन लोगों को स्वयं का आवास मिले, हम इस पर काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) बुधवार (2 अक्टूबर) को दुर्गापुरा (Durgapur) स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित ‘स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर का दिन देश के दो महापुरुषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) का जन्म दिवस है। दोनों महापुरूषों ने राष्ट्र की मजबूती के लिए समर्पित भाव से कार्य किया।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport से अच्छी ख़बर..फ्लाइट टिकट बुक करने की फाइनल तारीख़ जान लीजिए
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार महात्मा गांधी की स्वच्छता और गरीब कल्याण के विचार को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने देश में मजदूर, किसान, युवा और महिला को ही चार जातियां माना है और इन वर्गों के उत्थान को ही केंद्र में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू एवं विमुक्त समुदाय के कुछ लाभार्थियों से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भूखंड का पट्टा मिला है, तो आगे प्रधानमंत्री आवासीय योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में मकान भी बनाकर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः ‘Rising Rajasthan Summit’ के तहत इतने लाख करोड़ का MoU साइन, CM Bhajan Lal ने कहा प्रदेश आगे बढ़ रहा…
बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित इस समारोहों में लगभग 21 हजार परिवारों को पट्टा वितरण किया गया। जिनमें विभिन्न मंत्रीगण, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।