Rajasthan

Rajasthan: भीलवाड़ा पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, 10 हजार करोड़ विकास के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: CM भजनलाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-इन्वेस्टमेंट समिट सिर्फ कांग्रेस का दिखावा थी

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान दिवस पर सुशासन सप्ताह के तहत विभिन्न विकास कार्यों का राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम शर्मा ने कहा कि 30 मार्च 1949 को राजस्थान दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी, उस दिन चैत्र प्रतिपदा थी। अब हमारी सरकार ने भी इस बार चैत्र प्रतिपदा को ही राजस्थान दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) हमेशा गरीब, किसान और मजदूर के नाम पर लाभ लेने का काम की है, लेकिन कभी गरीब की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा। वहीं प्रदेश की बीजेपी सरकार युवा, किसान, महिला व मजदूरों के उत्थान के लिए काम कर रही है।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: भरतपुर पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, कई योजनाओं का किए शुभारंभ, कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज भीलवाड़ा की धरती से राजस्थान में शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सिंचाई समेत विभिन्न क्षेत्रों में 10,000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने आखिरी साल में राइजिंग राजस्थान किया, क्योंकि उसे सिर्फ दिखावा करना था जबकि हमने पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान समिट की। इसका कारण यह है कि हमको काम करना है, दिखावा नहीं। राजस्थान दिवस के तहत आज का कार्यक्रम सुशासन को समर्पित है। सीएम शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार नीति के आधार पर काम करती है। यही हमारी सरकार की पहचान है।

किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली

मुख्यमंत्री शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि भीलवाड़ा का उद्योग जगत में बड़ा नाम है। यह पहचान और बढ़े, इसके लिए लगातार हमारी सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी के नाम पर राजनीति की। जनता को ठगने का काम किया, जबकि हमने ईआरसीपी का शिलान्यास किया। हमारी सरकार ने पेपर लीक पर रोक लगाई। साल ही हमारी सरकार साल 2027 से किसानों को दिन में भी बिजली देगी, यह संकल्प लिया है। गर्मी में पेयजल समस्या ना हो, इसके जल संसाधन मंत्री को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत अजमेर में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लाभार्थियों को स्मार्ट फोन, पट्टे और चैक वितरित किए

Pic Social Media

इस समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, विधायक गोपाल खंडेलवाल, लालाराम बैरवा, गोपीचंद मीणा, लादूलाल पितलिया, उदयलाल भडाणा, जब्बरसिंह सांखला, अशोक कोठारी आदि मौजूद रहे।

पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना का शुभारंभ

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं। विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। पत्रकारों के श्रम और समर्पण को सम्मान देते हुए सरकार ने हेल्थ कवरेज योजना (Health Coverage Plan) का शुभारंभ किया है। सीएम ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सा ऐप लॉन्च किया गया है। चिकित्सा ऐप से मरीज घर बैठे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना शहरों को और अधिक समृद्ध और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

वहीं, राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है। सीएम भजनलाल शर्मा की पहल पर साप्ताहिक कार्यक्रमों के माध्यम से राजस्थान दिवस का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में प्रगति के पथ पर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।