Rajasthan

Rajasthan: भरतपुर पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, कई योजनाओं का किए शुभारंभ, कांग्रेस पर साधा निशाना

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान में 150 यूनिट फ्री मिलेगी बिजली, CM भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के लोगों को बड़ी सौगात दे दी है। आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान स्थापना दिवस (Rajasthan Foundation Day) के तहत होने वाले अंत्योदय कल्याण समारोह में शामिल होने के लिए एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम शर्मा (CM Sharma) ने भरतपुर (Bharatpur) की पुलिस परेड ग्राउंड में हए अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया।
ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

सीएम शर्मा ने 92 हजार 192 निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ की राशि हस्तांतरित की, इसके साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने प्रदेशभर में सरकारी योजनाओं के लाभार्थीयों से वर्चुअल जुड़कर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब भी आती थी जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह जो भी लोग आये हैं, उन्होंने गरीबी हटाओं का नारा दिया है लेकिन, इनका कभी गरीबी से वास्ता नहीं रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम शर्मा ने कई योजनाओं का किए शुभारंभ

वहीं कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक कार्यक्रम भरतपुर से शुरू हुआ है। जिस कल्पना को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ भीम राव अंबेडकर जिस विचार को लेकर चले थे। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में आज हम उस विचार को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। अंत्योदय कल्याण योजना हमारी सबसे प्राथमिक योजना है। आज कई योजनाओं का शुभारंभ भरतपुर से हो रहा है। भरतपुर ब्रज की भूमि है अगर यहां से विचार जाएगा तो, पूरे देश के अंदर जाएगा।
इस दौरान सीएम शर्मा ने 72,000 निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में डीबीटी (DBT) के जरिए करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए। इसके साथ ही 3,000 पात्र लोगों को पट्टों का वितरण और 311 लाभार्थियों को डेयरी बूथ का आवंटन किया गया।

ये भी पढे़ंः Rajasthan पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर हाउस में टूरिज्म मीट का आयोजन

Pic Social Media

उन्होंने आगे कहा कि गरीब परिवारों में बेटी के जन्म पर दी जाने वाली राशि 1 लाख से 1 लाख 50 हजार कर दी है। यह योजना लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से चल रही है। लखपति दीदी योजना के माध्यम से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का काम सरकार कर रही है।

150 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत गरीब परिवारों को हर महीने 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किए। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर नीति का भी विमोचन किया गया। वहीं, सभी 200 विधानसभाओं में विधायक सुनवाई केन्द्र की स्थापना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

पुलिस विभाग को मिली 150 नई गाड़ियां

इससे पहले जयपुर में सीएम शर्मा ने पुलिस विभाग को 150 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही, उन्होंने ई-वर्क पोर्टल और मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया।

महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर

सीएम ने ये भी कहा कि राजीविका से जुड़ी महिलाओं को ढाई प्रतिशत पर लोन देने का काम किया था। इस बजट में ढाई प्रतिशत ऋण को डेढ़ प्रतिशत कर दिया गया है। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके और अपना काम कर सकें। सीएम शर्मा ने आगे कहा कि हमनें प्रधानमंत्री मातृ योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली पांच हजार की राशि को बढ़कर 6 हजार 500 रुपये करने का काम किया है। श्रमिक और स्ट्रीट वेंडरों को वृद्धा अवस्था के लिए विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू की है।