CM Bhajanlal Sharma ने की पत्रकारों के लिए कई बड़ी घोषणाएं
CM BhajanLal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने पत्रकारों के लिए बडी़ घोषणाएं कर दी हैं। आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, ने बीजेपी (BJP) के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने अपने पत्रकारिता के दिनों के बारे में खुलासा किया, जिससे सुनकर सभी चौंक गए। सीएम शर्मा ने बताया कि 90 के दशक में बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान वे भरतपुर से बस से आया जाया करते थे और उत्तर प्रदेश के अखबार के ऑफिस में दो-तीन घंटे बैठकर खबरें भी लिखते थे।
ये भी पढ़ेंः प्रदेश के विकास के लिए सबको एक साथ आगे आना होगा: CM भजनलाल शर्मा
इस मौके पर सीएम शर्मा ने पत्रकारों के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें बिशन सिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार, राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम और स्वतंत्र पत्रकारों (Freelance Journalists) के लिए अधीस्वीकरण में सरलीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं। पत्रकारों ने इन घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया। सीएम भजनलाल शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि वे एक अच्छे पाठक हैं और आज भी हर दिन रात को सोने से पहले एक अच्छी पुस्तक के तीन-चार पन्ने जरूर पढ़ते हैं। उन्होंने प्रेमचंद के उपन्यासों को पढ़ने का विशेष उल्लेख किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छी पुस्तकों को पढ़ने की आदत हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देती है।
ये भी पढे़ंः चुनावी मौसम में CM सैनी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश..बोले एकजुटता सबसे ज्यादा जरूरी
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में पत्रकारिता से सियासत तक के सफर में बड़े सीएम भजन लाल शर्मा समेत कई अन्य बड़े नाम भी शामिल हैं, जैसे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जो ‘वीर अर्जुन’ अखबार के संपादक भी रह चुके हैं, और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, जो संघ के अंग्रेजी मुखपत्र ‘ऑर्गेनाइज’ में काम कर चुके हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह भी खुलासा किया कि जब उनका नाम सीएम पद के लिए लिया गया था, तो उन्हें इसका अनुमान नहीं था। उनकी सरकार के आठ महीने हो गए हैं, लेकिन उनका व्यक्तित्व अब भी वैसा ही है, जैसा पार्टी कार्यालय में लोगों से मिलते वक्त रहता था।