Rising Rajasthan समिट से पूर्व CII की बैठक में शामिल हुए CM भजनलाल, औद्योगिक विकास को लेकर हुई चर्चा
Rising Rajasthan: राजस्थान में होने वाले इन्वेस्टमेंट समिट (Investment Summit) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इन्वेस्टमेंट समिट से एक दिन पहले जयपुर में देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति पहुंच गए। इनमें से ज्यादातर उद्योगपति कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में शामिल भी हुए। जयपुर के फाइव स्टार होटल में आयोजित बैठक में औद्योगिक डेवलपमेंट के ब्लू प्रिंट पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) भी पहुंचे। सीएम शर्मा (CM Sharma) ने इस बैठक में कहा कि इस समिट के माध्यम से राज्य के भविष्य के विकास की मजबूत नींव रखी जा रही है। कौशल विकास, आधारभूत ढांचा और अत्याधुनिक तकनीक के साथ बदलाव के हर पहलू पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Rising Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने लिया दसवां संकल्प, प्रदेश में सृजित होंगे रोजगार के ढ़ेरों अवसर
राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत करने पर रहेगा फोकस
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बैठक में कहा कि सरकार और उद्यमियों के संयुक्त प्रयास, नीतियों और फैसलों से एक-दूसरे के प्रति विश्वास बना है। इसे और मजबूत बनाने के लिए पॉलिसी फ्रेम वर्क में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं और यह काम निवेशकों-उद्यमियों के सुझाव के साथ आगे भी जारी रखेंगे। राजस्थान की अर्थव्यवस्था मजबूत और स्थिर हो और निवेशकों का विश्वास बन रहे, इस पर फोकस रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने किया नई पर्यटन यूनिट नीति-2024 का उद्घाटन, पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
सीएम शर्मा (CM Sharma) ने इस समिट के लिए सीआईआई की भूमिका की खूब तारीफ की। औद्योगिक विकास (Industrial Development) की आधारशिला सीआईआई के सहयोग से रखी गई है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से आह्वान किया कि आइए… हम सब मिलकर राजस्थान को निवेश, रोजगार के नए युग की ओर ले जाने का काम करें। पीएम नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएम हाउस पर उद्योगपतियों के साथ भोजन किया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
शुरू हुए 5 औद्योगिक क्षेत्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जानकारी दिया कि नागौर, बीकानेर, बाड़मेर में एक-एक, सवाईमाधोपुर जिले में दो औद्योगिक क्षेत्र शुरू कर दिए हैं। वहीं, 8 नए औद्योगिक क्षेत्रों को तैयार करने काम चल रहा है। ये जयपुर, आबू रोड, सवाईमाधोपुर, जोधपुर, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर और बालोतरा में है।