Rajasthan: CM भजनलाल की राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे (Haribhau Bagde) से मुलाकात की है। सीएम भजनलाल शर्मा और राज्यपाल की इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं राजभवन के मुताबिक यह शिष्टाचार मुलाकात है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM भजनलाल ने दिया नए साल से पहले बड़ा तोहफा
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। जिसके लिए तैयारी हो रही है। बता दें कि कोटे के हिसाब से राजस्थान सरकार में कुल 30 मंत्री हो सकते हैं। ऐसे में अभी मुख्यमंत्री समेत कुल 24 मंत्री ही हैं। वहीं, कई मंत्रियों के विभाग में भी बदलाव किए जा सकते हैं। कुछ राज्य और स्वतंत्र प्रभार मंत्री विभाग में भी बदलाव हो सकता है। उपचुनाव में जिस तरह से बीजेपी को जीत मिली है उसे लेकर भी यहां संगठन में काम तेज हो गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये बनाए जा सकते हैं मंत्री
कई चुनाव के बाद खींवसर विधानसभा सीट पर इसबार बीजेपी (BJP) को जीत मिली है। इसलिए वहां पर बीजेपी कृषिमंत्री दे सकती है। उपचुनाव में रेवंतराम डांगा को लेकर खींवसर में मंत्री को लेकर चर्चा थी। इसलिए बीजेपी उन्हें मंत्रिमंडल में शामलि कर बड़ा संदेश दे सकती है। वही, झुंझुनूं में बीजेपी को दशकों बाद जीत मिली है। यहां भी राजेंद्र भाम्भू को मंत्री बनाया जा सकता है। राजेंद्र को उद्योग मंत्रालय दिया जा सकता है। शांता मीणा का भी नाम भी खूब चर्चा में है, जिन्ंहे अभी सलूम्बर सीट से जीत मिली है। इन सभी को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का ऐलान…1 लाख 25 हजार बालिकाओं मिलेगा खास तोहफा
इनका बदल सकता है विभाग
राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने कैबिनेट में बदलाव भी कर सकती है। ऐसा राजनीति के जानकारों का मानना है। इस बदलाव में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, राज्यमंत्री केके विश्नोई के विभाग में बदलाव हो सकता।