Rajasthan: Cabinet expansion before Rajasthan Assembly by-elections! Know who can become a minister

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार! जानिए कौन बन सकता है मंत्री

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव से पहले भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। मिली जानकारी के मुबातिक, पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) जब दिल्ली (Delhi) दौरे पर गए थे, तो वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इसी मुद्दे पर बातचीत हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी अक्टूबर महीने में मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा।

वहीं, किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को लेकर पार्टी पशोपेश में है। यह तय नहीं हो पा रहा है कि उन्हें कैसे खुश किया जाए। किरोड़ी लाल मीणा चार महीने पहले मंत्री (Minister) पद से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अगर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है, तो रिक्त मंत्रियों के पदों की संख्या 7 हो जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, NPS और OPS पर भजनलाल ने लिया बड़ा फैसला

दरअसल, विधानसभा नियमानुसार कुल विधानसभा सदस्यों के अधिकतम 15 प्रतिशत सदस्यों को मंत्री बनाया जा सकता है। राजस्थान में विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या 200 है। ऐसे में मुख्यमंत्री (Chief Minister) सहित कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। वर्तमान में मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम (Deputy CM) सहित कुल 24 मंत्री हैं। यानी राज्य सरकार अभी 6 और सदस्यों को मंत्री बना सकते है और किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा जोड़ लिया जाए तो इसकी संख्या 7 हो जाती है।

बता दें कि अभी तक किरोड़ी मीणा (Kirodi Meena) को जो विभाग मिला हुआ है, वह बहुत छोटा है। ऐसा माना जा रहा है कि किरोड़ी मीणा को कोई बड़ा विभाग देकर राजी किए जाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि, उनके समर्थन लगातार डिप्टी सीएम (Deputy CM) के पद की मांग करते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर मुहिम चला रहे हैं। अब इंतजार सभी को पार्टी हाईकमान के फैसले का है।

ये विधायक बन सकते है मंत्री

सादुलशहर से गुरवीर सिंह (Gurveer Singh) या गंगानगर से जयदीप बिहानी (Jaydeep Bihani) को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चाएं हैं। साथ ही चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा से विधायक चंद्र कृपलानी (Chandra Kripalani), बाली से पुष्पेंद्र सिंह (Pushpendra Singh) को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है। ये दोनों नेता पूर्व में राजे सरकार में मंत्री रह चुके हैं। आदूराम मेघवाल Aduram Meghwal), हंसराज मीणा (Hansraj Meena), रामविलास मीणा (Ramvilas Meena) और गोवर्धन वर्मा (Govardhan Verma) में से दो तीन नेताओं को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro में सफर करने वाले..ये जरूरी खबर जल्दी से पढ़ लीजिए

दरअसल, मंत्रिमंडल के सदस्यों का कोरम पूरा करके भाजपा (BJP) सभी वर्गों को साधने की कोशिश करेगी, ताकि विधानसभा उपचुनाव में हर वर्ग को पार्टी से जोड़ा जा सके।