Rajasthan By-election 2024: राजस्थान उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी। दरअसल, दिवाली के बाद 13 नवंबर को राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-election) होना है। उससे पहले प्रदेश के मुखिया भजनलाल राजधानी दिल्ली आए और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बात हुई। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Investment Summit), उपचुनाव (By-elction) और ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (Eastern Rajasthan Canal Project) जैसे अहम मुद्दों पर बात की।
ये भी पढ़ेंः
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने पीएम मोदी (MP Modi) को दीपोत्सव (Deepotsav) की बधाई दी और साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की।
किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
राजस्थान उपचुनाव:
राजस्थान की सात सीटों—रामगढ़, दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, और सलूंबर—पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। इनमें से फिलहाल केवल एक सीट बीजेपी के पास है, लेकिन पार्टी का लक्ष्य सभी सीटों पर जीत हासिल करना है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी और सीएम भजनलाल के बीच उपचुनाव में बीजेपी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। पीएम मोदी 27 अक्टूबर को जयपुर के पास दादिया में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट:
दरअसल, जयपुर (Jaipur) में 9 से 11 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Investment Summit) की तैयारी भी चर्चा का अहम बिंदु रही। इस समिट का उद्देश्य प्रदेश में निवेश आकर्षित करना है, और पीएम मोदी (PM Modi) इसका उद्घाटन करेंगे। सीएम भजनलाल (Cm Bhajanlal) ने देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित करने के प्रयास किए हैं, और उन्होंने पीएम मोदी से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भी सलाह ली।
ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट:
भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) इस परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास पीएम मोदी (PM Modi) से करवाने की योजना बना रही है।
सियासी गलियारों में चर्चा
पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम भजनलाल (CM Bhajanlal) की इस अहम मुलाकात से सियासी मायनों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। यह माना जा रहा है कि उपचुनाव से पहले इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बीजेपी की चुनावी रणनीति को मजबूत करना और प्रदेश की विकास योजनाओं को गति देना है।
ये भी पढ़ेंः
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की इस मुलाकात से यह स्पष्ट होता है कि राजस्थान में उपचुनावों और आगामी समिट की तैयारियों को लेकर उनकी सरकार पूरी तरह से सक्रिय है।