Rajasthan

Rajasthan: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन से पहले CM भजनलाल ने किया निरीक्षण, दिए यह निर्देश

राजनीति
Spread the love

PM मोदी करेंगे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) राज्य की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit) का आयोजन होगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राइजिंग राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र में जयपुर आएंगे। यहां पर राजस्थान सरकार तैयारियों और व्यवस्थाओं पर पूरा काम कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Jal Jeevan Mission: राजस्थान में 10 लाख से अधिक पानी कनेक्शन, CM भजनलाल का बड़ा बयान

सीएम शर्मा (CM Sharma) ने कहा कि दुनिया में राजस्थान (Rajasthan) की अपनी एक अलग पहचान है। प्रवासी राजस्थानियों की खास बात यह है कि वह अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान अपनी मेहमान नवाजी के लिए प्रसिद्ध है। इस समिट में राज्य के आतिथ्य, संस्कृति, परम्पराओं की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी। इस समिट से राजस्थान को खनन, स्टोन, शिक्षा, चिकित्सा, ऑटोमोबाइल सहित दूसरे क्षेत्रों में आगे आने में सहायता मिलेगी।

ये भी पढे़ंः Rajasthan: CM भजनलाल का ऐलान…1 लाख 25 हजार बालिकाओं मिलेगा खास तोहफा

सीएम भजनलाल ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के कार्यक्रम का खुद निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम शर्मा ने एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक पहुंचने के विभिन्न रूट को देखा और साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों का सुदृढीकरण, आवागमन संबंधी संसाधन, शहर का सौन्दर्यीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान को 2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य

सीएम शर्मा ने बताया कि हम प्रदेश को 2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन संकल्पों के माध्यम से अगले 5 सालों में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा। विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प सिद्धि में राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने समिट के सफल आयोजन में सभी महत्वपूर्ण वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली की सप्लाई के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए। राजस्थान सरकार की अनुकूल निवेश नीतियों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा में निवेशकों की पसंद बना हुआ है और आज राजस्थान भारत में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है।