Rahul Gandhi: देशभर में इन दिनों NEET परीक्षा लीक को लेकर विवाद चल रहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। इसी यूजीसी नीट यूजी परीक्षा (UGC NEET UG Exam) में पेपर लीक (Paper Leak) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और पीएम मोदी (PM Modi) पर भी जमकर निशाना साधा। सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को बीजेपी के लोगों ने कब्जा कर रखा है। जब तक इन्हें फ्री नहीं किया जाता है, तब तक पेपर लीक चलता रहेगा।
ये भी पढ़ेंः झारखंड में चंपाई सरकार का बड़ा फ़ैसला..महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए
नीट परीक्षा में भी धांधली का शिकार
अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई को देशभर के 4000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परिणाम घोषित होने से पहली ही 1 जून को नीट पेपर लीक की याचिका दाखिल की गई थी, इसके बाद नीट रिजल्ट में 67 छात्रों को टॉपर घोषित करने के बाद परीक्षा की शुचिता पर सवाल खड़े हुए थे। एनटीए ने जवाब में बताया था कि 6 एग्जाम सेंटर्स पर लॉस ऑफ टाइम का कंपनसेशन के तौर पर 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसकी वजह से अधिक संख्या में छात्रों के मार्क्स बढ़ गए और 67 को 720 में से 720 मार्क्स मिले।
NET परीक्षा भी कैंसिल- राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि पीएम मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं। एक परीक्षा में गड़बड़ियों के बाद आप कैंसिल कर चुके हैं, पता नहीं दूसरे को कैंसिल किया जाएगा या नहीं। लेकिन कोई न कोई तो इसके लिए जिम्मेदार होगा और इसके लिए किसनी न किसी को तो पकड़ा जाना चाहिए। NEET परीक्षा के बाद NET परीक्षा में भी धांधली की खबर सामने आई है। परीक्षा होने के एक दिन बार NET की परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।
11 लाख से भी ज्यादा थे NET के उम्मीदवार
बता दें कि 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट (UGC NET) का फॉर्म भरा था। 18 जून को एग्जाम हुआ लेकिन नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स डिवीजन (NCTAU) ने परीक्षा में विसंगतियों की कई शिकायतें मिलने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि शिक्षण संस्थाओं के ऑनलाइन चैट फोरम पर यूजीसी नेट के क्वेश्चन पेपर और सॉल्व्ड पेपर के बारे में बातचीत चल रही है। इसके बाद नेट एग्जाम का रद्द करने का फैसला किया गया।
‘रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवा दिया, लेकिन पेपर लीक नहीं रुक रहा
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रायबरेली से सांसद राहुल ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि, शिक्षा व्यवस्था का डिमॉनेटाइजेशन हो गया है। निष्पक्ष शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हम संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक हुआ है। कहा जा रहा है नरेंद्र मोदी जी ने रूस यूक्रेन की लड़ाई रुकवा दी थी। इसराइल और गाजा के बीच में चल रही लड़ाई मोदी जी ने रुकवा दिया था, लेकिन किसी न किसी कारण हिंदुस्तान में पेपर लीक हो रहे हैं उसको नरेंद्र मोदी रोक नहीं पा रहे हैं या रोकना नहीं चाहते हैं।
ये भी पढे़ंः पंजाब के CM भगवंत मान ने ‘भक्त कबीर धाम’ स्थापित करने का किया ऐलान
एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी के लोगों का कब्जा
राहुल गांधी ने कहा कि NEET का पेपर लीक हुआ है। एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी का कब्जा है। मेहनती छात्रों के साथ धोखा हुआ है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। देश की युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
शिक्षा व्यवस्था का हो चुका है डिमॉनेटाइजेशन
राहुल गांधी ने आगे कहा कि नुकसान छात्रों का हो रहा है। मध्य प्रदेश में व्यापम हुआ और व्यापम को नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पूरे देश में फैला रही है। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। पेपर लीक का कारण है कि सारे वाइस चांसलर एजुकेशन सिस्टम को भाजपा के लोगों ने और उनके पेरेंट्स आर्गेनाइजेशन ने कैप्चर कर रखा है। हमने जो कहा है कि बिहार में भी कार्यवाही हो रही है और जो भी जिम्मेदार है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि, शिक्षा व्यवस्था का डिमॉनेटाइजेशन हो गया है। निष्पक्ष शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
पेपर कैंसिल से टूटती है युवाओं की हिम्मत
बता दें कि, देशभर में 18 जून को आयोजित UGC-NET 2024 परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। नेट पेपर लीक आशंका और परीक्षा रद्द होने के बाद तमाम निराशा और गुस्से में हैं। क्योंकि परीक्षा रद्द होने से न सिर्फ समय खराब होता है बल्कि उम्मीदवारों की हिम्मत और परिवार की उम्मीद भी टूटती है। ऐसे भी कई उम्मीदवार परीक्षा देते हैं जिनका परिवार शायद आगे परीक्षा में बैठने का चांस भी न दे।