राहुल मिश्रा, लखनऊ
लखनऊ मीडिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। इंडिया न्यूज़ के पूर्व ब्यूरो चीफ राघवेंद्र पांडे ने अर्नब गोस्वामी(Arnab Goswami) के चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) का दामन थाम लिया है। राघवेंद्र पांडे इसके पहले इंडिया न्यूज में बतौर ब्यूरो चीफ यूपी रहे हैं। इंडिया न्यूज़ से पहले राघवेंद्र अनादि टीवी चैनल में भी ब्यूरो चीफ की ज़िम्मेदारी संभाल चुके हैं.
राघवेंद्र के करियर को तब रफ्तार मिली जो वो 2017 में साउथ एशिया की लीडिंग न्यूज़ एजेंसी ANI से जुड़े। उसके एक साल बाद राघवेंद्र की यूपी में पकड़ को देखते हुए संस्थान ने 2018 में लखनऊ भेज दिया। इस दौरान राघवेंद्र पांडे ने राष्ट्रपति कवरेज, प्रधानमंत्री कवरेज, लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव के साथ ही देश प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर शानदार रिपोर्टिंग की. कहा जाता है कि राघवेंद्र पांडे की शासन सत्ता के साथ विपक्ष में में भी मजबूत पकड़ है.


राघवेन्द्र पांडे ने पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में लखनऊ से खोज इंडिया टीवी चैनल से की. इसके बाद अक्टूबर 2011 में वो दिल्ली आ गए और अन्ना आंदोलन की कवरेज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दिल्ली में ही 2012 में संचार टाइम मीडिया ग्रुप में 3 साल तक काम किया. उसके बाद वो K न्यूज़ चैनल से जुड़े और 2 साल तक अपनी जिम्मेदारी निभाई।
ख़बरीमीडिया की तरफ से राघवेंद्र पांडे को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

