कहते हैं दोस्त है तो आपकी आधी टेंशन तो ऐसे ही खत्म हो जाती है। फर्ज कीजिए वही दोस्त अगर अचानक से दुनिया को अलविदा कह दे तो क्या होगा। दोस्त की मौत के गम ने एक इंसान को इतना बदल दिया कि उसने एक झटके में अपनी लाखों की नौकरी छोड़ दी। पत्नी के गहने बेच दिए। इसके बाद जो उसने किया वो उसकी तारीफ आज हर कोई कर रहा है।
सड़क हादसे में अपने दोस्त को खो देने के बाद से ही कम्प्यूटर इंजीनियर राघवेंद्र ने दूसरों की जान बचाने की जिम्मा उठाया और हेलमेट बैंक की शुरूआत करने की ठान ली है।
देश में Helmet man india नाम से मशहूर हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं। एक सड़क हादसे में हेलमेट ना होने की वजह से अपने दोस्त को खो देने के बाद से ही राघवेंद्र ने दूसरों की जिंदगी बचाने की ठान ली। और सड़क किनारे खड़े होकर लोगों को हेलमेट बांटने शुरू कर दिए।
मुहिम के लिए बेच दिया घर
राघवेंद्र ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए ना सिर्फ अपनी MNC की नौकरी छोड़ दी बल्कि घर के साथ पत्नी के गहने भी बेच दिए।
7 सालों में बांट दिए 50000 हेलमेट
राघवेंद्र का कहना है कि जब तक मेरी सांसे हैं, तब तक मैं कोशिश करता रहूंगा कि हैलमेट न होने की वजह से किसी की जान न जाए
Read:- Raghavendra, Helmet man of india, Sold Home, Land And Wife’s Jewelry Distributed Helmets over 50000