Punjab में गरजे राघव चड्ढा..कहा संसद में CM मान की आवाज़ बनेंगे 13 सांसद

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार किए। राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) फतेहगढ़ साहिब सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी (Gurpreet Singh GP) और लुधियाना से अशोक पाराशर पप्पी के लिए लोगों से समर्थन मांगा।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल का बड़ा दावा- पंजाब में AAP जीतेंगी सभी 13 सीटें

Pic Social Media

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि जब मैं 2 साल पहले आया था तो शहर के लोगों ने भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और मेरा बहुत साथ दिया। इतना ज्यादा सीटों दिलवाकर रिकार्ड बनाया। आज पंजाब के लोगों का बिल जीरो आने लगा है। स्कूल बढ़िया हो रहे हैं। अब बात करें सरकारी नौकरियों की तो भगवंत मान सरकार ने नौकरियों की बौछार लगा दी है।

राघव चड्ढा ने कहा कि शहर के लोगों से निवेदन है कि अब सीएम भगवंत सिंह मान के हाथ सांसद में मजबूत करें। पिछले 2 साल से लगातार पंजाब के पानी और किसानी का मुद्दा मैने बतौर सांसद राज्यसभा में भी उठाए है। संसद में भगवंत सिंह मान की आवाज बनकर 13 सांसद गूंजेगे।

राघव चड्ढा का सियासी सफर

आपको बता दें कि 31 साल के राघव ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई किए हैं। इसके बाद उनका दाखिला लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में हो गया। यहां से वे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें। 2012 में कुछ दिनों के लिए देश लौटे तो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई।

ये भी पढ़ेंः AAP को जिताने के लिए CM मान की पत्नी और बहन भी चुनाव प्रचार में उतरीं

यहीं से राघव का सियासी सफर की नींव पड़ी। राघव का सपना भारतीय सेना में शामिल होना था। साल 2019 लोकसभा चुनाव में राघव दक्षिण दिल्ली आप प्रत्याशी थे। उनके सामने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के बॉक्सर बिजेंदर सिंह मैदान में थे। बिधूड़ी ने इस चुनाव में जीत दर्ज की। राघव दूसरे स्थान पर रहे। वे आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अब राज्यसभा के सांसद भी है।