Pushkar Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दो बड़ी सौगातें दी हैं। जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। मुख्यमंत्री (Chief Minister) के निर्देशों के तहत जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड ऊखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-त्यूडी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग तक 8.5 किलोमीटर के सुधारीकरण और डामरीकरण के कार्य के लिए 4.71 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके अलावा, विकासखंड अगस्त्यमुनि के गढ़ी से धर्तोलिया मोटर मार्ग के 4.5 किलोमीटर लंबे हिस्से के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 3.68 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने तल्ला नागपुर घाटी के लिए भी कांडई जगतोली मोटर मार्ग के मिसिंग लिंक को जोड़ने का कार्य शुरू करवाया था, जिसका कार्य तेजी से चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami: अगले साल उत्तराखंड को एक और मिल जाएगा AIIMS, पढ़िए पूरी खबर…
दरअसल, मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत (Shaila Rani Rawat) के निधन के बाद जनता से वादा किया था कि जब तक क्षेत्र का नया विधायक नहीं चुना जाता, तब तक वह स्वयं विधायक के रूप में कार्य करेंगे। इस वादे को निभाते हुए, मुख्यमंत्री ने केदारघाटी (Kedar Ghati), तल्ला नागपुर (Talla Nagpur), कालीमठ (Kalimath) घाटी और मध्यमहेश्वर (Madhyamaheshwar) घाटी के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की और उन पर कार्य भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः
इन नई सड़क परियोजनाओं से क्षेत्र में पर्यटन, यातायात और स्थानीय जनता की सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।