Pushkar Dhami: Inauguration of 'Nayar Utsav-2024', CM Pushkar said - Nayar Utsav-2024 will prove to be a milestone

Pushkar Dhami: ‘नयार उत्सव-2024’ का शुभारंभ, सीएम पुष्कर बोले- मील का पत्थर साबित होगा नयार उत्सव-2024

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Pushkar Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar ) ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर (Yamkeshwar) के ग्राम पंचायत किनसुर बागी पहुंचकर तीन दिवसीय नयार उत्सव- 2024 (Nayar Utsav-2024) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गंगा पूजन किया, महाशीर प्रजाति की मछली के सीड्स का प्रवाह और राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

PIC Social Media

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) ने क्षेत्र से जुडे़ विकास से जुड़ी 07 घोषणाएं की। जिसमें देवप्रयाग-सतपुली मोटर मार्ग, देवप्रयाग-बुआखाल को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित करने, नांद नदी सड़क का 6 किमी का निर्माण, यमकेश्वर के अंतर्गत लक्ष्मण झूला क्षेत्र में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति, यमकेश्वर क्षेत्र में पशुलोक मोटर मार्ग पर गंगा भोगपुर के निकट बीन नदी डबल लेन आरसीसी पुल का निर्माण, द्वारीखाल के जाखणीखाल-ढंडोली मोटर मार्ग का डामरीकरण व यमकेश्वर क्षेत्र में जमीन उपलब्ध होने पर डिग्री कॉलेज की स्थापना शामिल है।

ये भी पढ़ेंः Pushkar Cabinet: बंद नहीं होगी Free गैस रिफिल योजना! सरकारी बसों में इन जवानों को मिलेगी फ्री सेवा, पुष्कर कैबिनेट कई बड़े फैसले….

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) ने अपने संबोधन में कहा कि नयार उत्सव-2024 के आयोजन से एक ओर जहां इस क्षेत्र को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी, वहीं क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से व्यापारिक आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से विकास होगा। गंगा व नयार संगम स्थल और व्यास जी की तपोस्थली के पावन तट पर आयोजित तीन दिवसीय नयार उत्सव के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन संबंधी बुनियादी सुविधाओं का विकास और विस्तार होगा। इस तरह के महोत्सव से क्षेत्र को नई पहचान मिलती है।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami)ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। पौड़ी में 100 फिट ऊंचा झंडा व पार्क का निर्माण, त्रिशूल पार्क का निर्माण, पौराणिक केदारनाथ-बद्रीनाथ (Kedarnath-Badrinath) पैदल मार्ग को पुनर्जीवित किया है। नगर में अलकनंदा नदी किनारे गंगा संस्कृति केंद्र का कार्य किया जा रहा है। धारी देवी मंदिर में सुधारीकरण कार्य, पौड़ी के पुराने कलक्ट्रेट को हेरिटेज भवन के रूप में, नगर गोला पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिंगटाली पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

ये भी पढ़ेंः Pushkar Dhami: मोहन बाबू और विष्णु मांचू ने सीएम धामी से की मुलाकात, फिल्म ‘कन्नपा’ और राज्य की शूटिंग संभावनाओं पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि हमने प्रदेश की देवतुल्य जनता से राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का वायदा किया था। इसे राज्य में जल्द लागू किया जाएगा। राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। रोजगार के साथ स्वरोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पिछले 03 सालों में 17 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद सभी भर्ती परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई हैं।