सीधा बिहार से कनेक्ट होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे..रूट भी देख लीजिए

उत्तरप्रदेश बिहार
Spread the love

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। अब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से बिहार को सीधा कनेक्ट किया जाएगा। बता दें कि ताड़ीघाट-बारा हाईवे (Tadighat-Bara Highway) को बिहार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ने की तैयारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जीएम (टेक्नीकल) एमके बंसल ने डीपीआर बनाने के लिए पैसों की मंजूरी दे दी है। सरकार की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से सीधे गंगा पर पुल बनाकर ताड़ीघाट-बारा हाईवे को बारा के निकट जोड़ने की योजना बना रही है। इसके लिए डीपीआर बनाने की अनुमति अब दे दी गई है।
ये भी पढ़ेंः मेरठ से कनेक्ट होगा जेवर एयरपोर्ट..इन लोगों को सबसे ज्यादा फ़ायदा

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः UP बोर्ड के एग्जाम कब से शुरू होंगे..पढ़िए पूरी डिटेल
ताड़ीघाट-बारा हाईवे (Tadighat-Bara Highway) को बिहार से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ने के लिए तैयारियां शुरु हो गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जीएम (टेक्नीकल) एमके बंसल ने डीपीआर बनाने के लिए धनराशि की मंजूरी दी है। पूर्वांचल राजमार्ग उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से होकर जाता है। जिसकी लंबाई 340.8 किमी है। यह चंदसराय गांव से शुरू होकर लखनऊ-सुल्तानपुर राजमार्ग पर गाजीपुर में मोहम्मदाबाद बक्सर राजमार्ग पर हैदरिया गांव में खत्म होता है।

13 किमी लंबे इस मार्ग पर गंगा पर बनेगा एक पुल

13 kM लंबे इस मार्ग पर गंगा पर पुल भी बनाया जाएगा। इस पुल की निर्माणाधीनता से गंगा पार का क्षेत्र बिहार और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ भी जाएगा।

योजना को भारत सरकार ने मंजूरी दी

एनएचएआई आजमगढ़ (NHAI Azamgarh) के परियोजना निदेशक एसपी पाठक ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी दी है। डीपीआर बनाने के लिए धन प्राप्त हुआ है। डीपीआर को जल्द से जल्द बनाकर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। आपको बता दें की डीपीआर बनने के बाद, इसके लिए डीपीआर के अनुसार धन मुक्त होगा, फिर टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। टेंडर बनने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi