Punjab Budget Session News: पंजाब का बजट सेशन 1 मार्च से 15 मार्च तक चलेगा। चंडीगढ़ (Chandigarh) में पंजाब कैबिनेट की बैठक में बजट सेशन (Budget Session) पर फैसला ले लिया गया है। ये बजट सेशन 1 मार्च से 15 मार्च तक होने वाला है। जिसमें 1 मार्च को गवर्नर विधानसभा को संबोधित करेंगे। उनके संबोधन पर 4 मार्च को चर्चा होगी। जबकि अन्य दिनों में जरूरी कामों को पूरा किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: लोगों के अधिकार का सम्मान जरूरी: CM मान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की बैठक में बजट सेशन (Budget Session) पर फैसला ले लिया गया है। हरपाल चीमा ने कहा कि वे इस बजट को पेश करेंगे। यह पूर्ण बजट होगा। इसके साथ ही कई और फैंसले हैं। जिन पर निर्णय लिया गया है। किसान आंदोलन के दौरान घायल होने वाले किसानों की मदद के लिए विधायकों व कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से कैंप लगाने का भी फैसला किया गया है।
हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने बताया कि चमकौर से डॉ. चरणजीत सिंह, डॉ. बलबीर सिंह, कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. बलजीत कौर सभी वहां कैंप लगाएंगे। वे घायल किसानों का इलाज भी करेंगे और जरूरत हुई तो उन्हें बड़े अस्पतालों में रेफर भी करेंगे।
कैबिनेट ने लिए ये फैसला
- पंजाब का बजट 1 से 15 मार्च तक चलेगा।
- जंगी विधवाओं को 10 हजार से 20 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी।
- पंजाब के माहिर व अच्छे अधिकारी अब कंसल्टेंसी सेवाएं दूसरे राज्यों व एजेंसियों को भी दे सकेंगे।
- मलेरकोटला और फरीदकोट में नई पोस्ट निकाली गई हैं।
- पंजाब बॉर्डर पर मिनिस्टर व विधायक किसान आंदोलन के दौरान मेडिकल कैंप लगाएंगे।
- टीचर्स की ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया गया है। नई तबादला नीति में कुछ और बीमारियों को और जोड़ा गया है।
- सुल्तानपुर लोधी में पुलिसकर्मी जसपाल सिंह की मौत हुई थी। जसपाल सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपए देने का फैसला किया गया है।
- पंजाब में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और एमएसएमई को और अच्छे तरीके से चलाने के लिए एमएसएमई विंग स्थापित किया जा रहा है। ये विंग एमएसएमई की समस्याओं को देखेगा।
- लंबे समय से पंजाब में प्रोफेसरों की भर्ती नहीं हुई थी। 612 पोस्टें खाली चल रही थी। यहां पार्ट टाइम, गेस्ट फैकल्टी और कॉन्ट्रैक्ट पर प्रोफेसर पढ़ा रहे थे। पार्ट टाइम, गेस्ट फैक्ल्टी और कंट्रैक्ट पर लगे प्रोफेसरों को उम्र में छूट दी जाएगी। ये छूट 37 से 45 साल कर दी गई है। 612 पोस्टों को पीपीएससी भरेगा।
शुभकरण के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी
हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने कहा कि बीते दिन हरियाणा पुलिस व अर्ध-सैनिक बलों की तरफ से की गई फायरिंग में मारे गए शुभकरण के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) इसकी घोषणा कर चुके हैं। सीएम मान इस पर खुद निर्णय लेंगे।