Punjab: मुख्यमंत्री तीर्थ योजना पर किसकी टेढ़ी नज़र?

TOP स्टोरी पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार(BHAGWANT MAAN GOVT) पंजाब के लोगों के लिए एक योजना लेकर आई। ना रखा- मुख्यमंत्री तीर्थ योजना..जिसमें बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ दर्शन करवाया जा रहा था। लेकिन ना जाने, इस योजना को किसकी नज़र लग गई…..आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनें देने से मना कर दिया है। इस कारण से अब सरकार को इस योजना के तहत पंजाब के लोगों को कुछ समय तक तीर्थयात्रा पर नहीं ले जा सकेगी। बताया जा रहा है कि रेलवे ने फरवरी महीने तक ट्रेनें उपलब्ध न होने की जानकारी मौखिक तौर पर पंजाब सरकार को दी है। इससे जुड़ा लिखित आदेश आना बाकी है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा ‘मालेरकोटला सूफ़ी फेस्टिवल’..तैयारियां पूरी

Pic Social Media

रेलवे का कहना है कि उसके पास जनरेटरों की कमी है इसलिए वह ए.सी. कोच वाली ट्रेन उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। पंजाब सरकार भी रेलवे से लिखित आदेश आने का इंतजार में है। सरकार लोगों को अलग-अलग प्रदेशों में गुरुधामों और तीर्थस्थलों की यात्रा कराने के लिए रेलवे के पास एक करोड़ रुपए से अधिक एडवांस रकम पहले ही जमा करवा चुकी है।

थर्ड AC कोच के साथ होती हैं ट्रेन रवाना

पंजाब सरकार अभी तक तीर्थ यात्रा योजना के लिए थर्ड AC कोच की बुकिंग की थी। जिसमें 1 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने अमृतसर से नंदेड़ साहिब तक की यात्रा की थी। साप्ताहिक टूर में यात्रियों को खाने पीने से लेकर रहने व दर्शनों तक के सारे इंतजाम पंजाब सरकार की तरफ से किए गए थे।

27 नवंबर को गुरुपर्व के दिन हुई थी स्कीम लॉच

27 नवंबर को गुरुपर्व के मौके पर ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना की शुरुआत हुई थी। जिसमें आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया था कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और अजमेर शरीफ की यात्रा ट्रेन से की जाएगी।

इसके साथ ही श्री अमृतसर साहिब, श्री तलवंडी साबो, श्री आनंदपुर साहिब, माता ज्वालाजी, चिंतपूर्णी देवी, नैना देवी, माता वैष्णो देवी, सालासर बालाजी धाम और खाटू श्याम धाम की यात्रा बसों के माध्यम से करवाई जाएगी।