Punjab

Punjab: ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचीं ‘AAP’ की यह विधायक!

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: मान सरकार की योजना ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ का लोगों ने की खूब तारीफ

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब के लोगों को सरकारी सुविधाएं उनके द्वार तक पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। आपको बता दें कि पंजाब के लोगों के घरों तक विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू किए गए आप दी सरकार, आप दे द्वार कार्यक्रम के तहत आज गांव रहीमपुर में कैंप लगाया गया। नकोदर से विधायक इंदरजीत कौर मान (MLA Inderjit Kaur Mann) और डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal) ने कैंप का निरीक्षण करते हुए कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) लोगों को अलग-अलग सेवाएं सुचारु रूप से उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ेंः Chandigarh Airport पर लगेगी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा, 28 सितंबर को लोकार्पण

Pic Social Media

डीसी (DC) के आगे कहा कि आप दी सरकार, आप दे द्वार योजना के तहत आयोजित होने वाले कैंपों में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। जिससे लोगों को समय-समय पर सेवाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कैंप के दौरान मिलने वाली एप्लीकेशन पर पहल के आधार पर विचार कर आवेदकों की समस्या का सामाधान करें। उन्होंने लोगों से इन कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की भी अपील की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एक ही छत के नीचे मिल रही है ये सुविधाएं

आपको बता दें कि आप दी सरकार, आप दे द्वार कैंप के दौरान सेवा केंद्र, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, राजस्व विभाग, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, पावरकॉम, जल आपूर्ति और स्वच्छता सहित विभिन्न विभागों ने अपने-अपने विभागों में आवेदकों से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जिससे पंजाब के आम लोगों को सेवाएं दी गई। इस कैंप से रहीमपुर के साथ ही आदि, उगी, खीवा, फतेहपुर, जलोवाल और चुहार गांवों के लोगों को काफी लाभ हुआ।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब के आंगनबाड़ी केंद्र पहले से हो रहे हैं और बेहतर

कैंप में नागरिक सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की इस अनूठी पहल की तारीफ करते हुए कहा कि मान सरकार की इस पहल के कारण अलग-अलग विभागों से संबंधित सेवाएं एक ही छत के नीचे मिल रही हैं, जिसके साथ लोगों का पैसा और समय दोनों की बचत हो रही है। इस मौके पर बाबा प्रगटनाथ, एसडीएम नकोदर गुरसिमरन सिंह, सहायक कमिश्नर सुनील फोगाट, तहसीलदार प्रदीप कुमार और अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।