Punjab

Punjab: पंजाब के 15 हजार तालाबों की बदलेगी सूरत, मान सरकार ने शुरू किया बड़ा अभियान

पंजाब
Spread the love

Punjab: सालों से उपेक्षित तालाबों को मिलेगा नया जीवन, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान मान सरकार राज्य में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। नशे के खिलाफ अभियान के साथ साथ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार अब राज्य में 15000 तालाबों की सफाई का मिशन शुरू करेगी। यह प्रोजेक्ट 4573 करोड़ रुपए के ग्रामीण पुनर्जागरण पैकेज (Renaissance Package) के तहत होगा। पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है। साथ ही मान सरकार ने दावा किया है कि थापर और सीचेवाल मॉडल (Sechewal Model) के जरिए गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध (Minister Tarunpreet Singh Saundh) (Minister Tarunpreet Singh Saundh) आज फतेहगढ़ साहिब का दौरा करने पहुंचेंगे। वहीं सरकार ने साफ किया है कि काम पहल के आधार पर होगा।

ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार बदल रही है स्कूलों की तस्वीर, प्राइवेट स्कूलों से आगे निकल रहे पंजाब के सरकारी स्कूल

Pic Social Media

तालाबों के संवारने का काम शुरू

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 10 से 15 सालों से तालाबों की हालत काफी खस्ता हो गई थी। कई जगह तो तालाबों का प्रयोग बिल्कुल नहीं हो रहा था। वहीं, अब भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने इन्हें संवारने का निर्णय लिया है। इस दौरान जहां उनकी सफाई की जाएगी। सिल्टिंग की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही तालाबों के आसपास बैठने के लिए उचित व्यवस्था मान सरकार द्वारा की जाएगी। साथ ही ट्रैक लगाने और दूसरे इंतजाम भी किए जाएंगे। पंजाब सरकार का दावा है कि यह अच्छा प्रोजेक्ट है। इस बार सरकार ने गांवों के लिए बकायदा उचित फंड रखा गया है। साथ ही गांवों पर स्पेशल फोकस रखा गया है।

ये भी पढे़ंः Punjab News: गुरमीत खुड्डियां ने श्री मुक्तसर साहिब में वेटरनरी IPD वार्ड का किया उद्घाटन

सीएम मान ने कही थी ये बात

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने इस बार विधानसभा सेशन में भी बताया था कि पंजाब के तालाबों को अब सीचेवाल मॉडल से साफ करवाया जाएगा। इस योजना को अब मान सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। सीचेवाल मॉडल को लेकर सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दलील दी थी कि यह मॉडल उचित नहीं है। सीचेवाल इंजीनियर नहीं, ठेकेदार है। इस प्रोजेक्ट को पेक या किसी अन्य एजेंसी से आगे बढ़ाया जाए।
इस पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जवाब देते हुए कहा था कि सीचेवाल को लेकर एलओपी द्वारा की गई टिप्पणी से लगता है उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। संत सीचेवाल ने वातावरण को बचाने के लिए बहुत काम किया है। उन्हें इस वजह से हमारी पार्टी ने राज्यसभा मेंबर बनाया है।