Punjab

Punjab: आढ़ती एसोसिएशन और सरकार के बीच बनी बात, जल्द शुरू होगी धान खरीद…

पंजाब
Spread the love

Punjab: मान सरकार और आढ़ती एसोसिएशन बन गई बात, जानिए कब से शुरू होगी धान की खरीद

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आढ़ती सोसिएशन (Arhatiya Association) के साथ चंडीगढ़ में बैठक की। आपको बता दें कि पंजाब की मंडियों में मंगलवार से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। आढ़तियों और सीएम मान की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। इस बैठक में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि सभी मांगों को जल्द ही केंद्र सरकार (Central government) के सामने उठाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। सीएम मान ने उन्हें आश्वासन दिया कि खरीद सुचारु रूप से की जाएगी। अगर आढ़तियों को कोई दिक्कत या समस्या है तो पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: किस कॉलेज ने दी Google में प्लेसमेंट! जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा, पढ़िए पूरी खबर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में यह मीटिंग दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी, जो कि पूरे 2 बजे तक चली। इसमें किसानों के प्रत्येक मुद्दे पर मंथन हुआ। मीटिंग में कृषि मंत्री गुमरीत सिंह और सारे अधिकारी आढ़ती एसोसिएशन के 52 मेंबर मौजूद थे। आढ़ती एसोसिएशन की दलील थी कि 2.5 रुपए आढ़त बहुत कम है। वहीं मंहगाई बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस पर सीएम मान ने कहा कि इस मांग को पूरा किया जाएगा। आढ़तियों की सारे मांगे केंद्र के समक्ष उठाएंगे। केंद्र सरकार ने करीब 112 करोड़ रुपए आढ़त फीस के रोक रखे हैं। मीटिंग में मंडियों में काम करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी का भी उठा। इसे भी जल्दी पूरा करने का आश्वासन मिला है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: जनता की समस्या का… मैं करूंगा हल- जालंधर में बोले- भगवंत मान के मंत्री मोहिंदर

Pic Social Media

इसको लेकर पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने बताया कि केंद्र के सामने वह 2.50 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा उठाएंगे। जरूरत पड़ने पर पंजाब सरकार खुद इसकी भरपाई करेगी। धान की खरीद को लेकर सभी मुद्दों का आज हल हो गया है और आढ़ती फसल की ढुलाई के लिए राजी हो गए हैं। बता दें कि धान की खरीद शुरू न होने से नाराज आढ़ती हड़ताल पर थे, लेकिन अब आढ़तियों ने हड़ताल खत्म करने की बात कही है।
आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक इस बैठक में उनके सभी मुद्दों पर मंथन किया गया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वास दिया है कि उनकी सभी मांगें हल की जाएंगी।

इस मामले का भी होगा निपटाया

मीटिंग में ईपीएफ के बकाया 50 करोड़ के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। सीएम मान ने कहा कि इस मामले को निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में FCI से क़ानूनी लड़ाई लड़ने को भी तैयार है। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा कि मीटिंग अच्छे माहौल में हुई है।