Big initiative of Punjab government...now football players will be prepared at school level

Punjab: डिपो होल्डर्स के लिए पंजाब की मान सरकार का बड़ा ऐलान

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने डिपो होल्डर्स के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार डिपो धारकों और राज्य की आर्थिकता में शामिल सभी हिस्सेदारों के हितों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसको लेकर खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक (Lal Chand Kataruchak) ने कहा कि डिपो होल्डरों की भलाई को सुनिश्चित करने के लिए मान सरकार की समग्र प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत डिपो होल्डरों (Depot Holders) को अदा किए जाने वाले कमीशन की बकाया 45 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी अगले सप्ताह तक डिपो होल्डरों के बैंक खातों में जमा करा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः पंजाब की ‘बिल लायो इनाम पाओ’ योजना मील का पत्थर साबित: हरपाल चीमा

Pic Social Media

उन्होंने आगे बताया कि पहले ही पिछले एक साल के अंदर एन.एफ.एस.ए. (NFSA) के तहत की गई बांट के अधीन एफ.पी.एस. डीलरों को मार्जिन मनी/कमीशन के 61.45 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मौजूदा राशि जारी होने से डिपो होल्डरों को कमीशन/मार्जिन मनी का अब तक का बकाया का पूरा भुगतान हो जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राज्य सरकार उचित मूल्य की दुकानों (एफ.पी.एस.) के डीलरों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और एन.एफ.एस.ए. के अंतर्गत गेहूं के उचित वितरण के लिए हर एक एफ.पी.एस. पर एक समर्पित ईपीओएस मशीन पहले ही उपलब्ध करवाई गई है।

ये भी पढे़ंः Jalandhar West By-Election Result 2024: जालंधर पश्चिम में चला AAP का जादू..मोहिंदर भगत ने अंगुराल को दी मात

लाल चंद कटारूचक (Lal Chand Kataruchak) ने जानकारी दी कि 14000 इलेक्ट्रॉनिक भार तोलने वाली मशीनों के लिए वर्क ऑर्डर भी जारी हो गए हैं और आने वाले 4 स्पताह में सारी उचित मूल्य की दुकानें इलेक्ट्रॉनिक भार तोलने वाली मशीनों से लैस कर दी जाएंगी। कटारूचक ने उचित मूल्य दुकानों के डीलरों से लाभार्थियों के लिए आनाज के निर्विघ्न वितरण को यकीनी बनाने के लिए भी कहा है।