Punjab

Punjab: ‘कूड़ा’ मुक्त होगा पंजाब! ‘आप’ सरकार ने बनाया प्लान, जानिए क्या है Project…

पंजाब
Spread the love

Punjab: मान सरकार ने बनाया प्लान…पंजाब होगा कूड़ा मुक्त

Punjab News: पंजाब को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए पंजाब सरकार ने तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि पंजाब को कूड़ा मुफ्त करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) की शुरुआत राज्य के खन्ना (Khanna) शहर से हो रही है। इस उद्देश्य के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) द्वारा 4 करोड़ 8 लाख 12 हजार 850 रुपये की राशि जारी कर दी गई है। अगले महीने यानी 1 दिसंबर 2024 से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 1 साल के लिए की जा रही है। इस पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद इस को पंजाब के दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की मंत्री अरोड़ा ने की कड़ी निंदा, कहा भारत सरकार को…

Pic Social media

उद्योग मंत्री और खन्ना के विधायक तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Saund) के अनुसार कूड़ा मुक्त करने के लिए पंजाब का पहला पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) खन्ना शहर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि खन्ना शहर के सभी वार्ड के हर एक घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग उठाया जाएगा। मंत्री सौंद के बताया कि इस प्रोजेक्ट के आने से शहर के किसी भी अन्य पॉइंट पर कूड़ा नहीं फेंका जाएगा, जिससे शहर के सभी वार्डों कूड़ा मुक्त हो जाएंगे और शहर की दिखावट सुंदर और खूबसूरत हो जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत खन्ना शहर के सभी आवासीय/व्यापारिक/रेहड़ी-फड़ी वालों को एक यूजर नंबर जारी करके एक ऐप के साथ जोड़ दिया जाएगा। कूड़ा इकट्ठा करने का बहुत ही कम बिल हर यूजर को मैसेज के जरिए उनके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पर्यटन को बढ़ावा देने के जल्द बनेगी नीति, ‘मान’ सरकार का फैसला

मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि शहरवासी यूजर चार्जेज को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकेंगे। सौंद ने बताया कि इस संबंध में एक शिकायत सेल भी बनाया जा रहा है और कूड़े संबंधी प्राप्त हुई कोई भी शिकायत पर 60 मिनट में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खन्ना वासियों से इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने की अपील की है जिससे इसके बाद पंजाब के अन्य क्षेत्रों में भी इसे शुरू किया जा सके और पंजाब को कूड़ा मुक्त करके ‘रंगला पंजाब’ बनाया जा सके।